विगत 5 सितंबर को डेहरी में आम आदमी पार्टी रोहतास के द्वारा एक बैठक आयोजित की गई थी ।जिसमे 13 सितंबर को को अधिकार मार्च निकालने का प्रस्ताव पारित किया गया।
उक्त बैठक डेहरी शहर के अयोध्या भवन, जीटी रोड स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय में सम्पन हुई जिसकी अध्यक्षता डेहरी विधानसभा प्रभारी गोपाल कृष्ण राय ने की । जिस बैठक में यह फैसला लिया गया कि आने वाले13 सितंबर को डेहरी में विभिन्न मांगों को लेकर "आम आदमी अधिकार मार्च " निकालेगी । उक्त प्रदर्शन में पार्टी के द्वारा थाना चौक पर प्रदर्शन किया जाएगा। जिसके बाद आवेदन एवं सूचना, अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री को भेजा जाएगा।
गौरतलब है कि उस बैठक में कई नए सदस्यों ने पार्टी की सदस्यता लिया जिसमे समाजसेवी रविरंजन कुमार श्रीवास्तव ने भी पार्टी की सदस्यता ली। वहीं पार्टी के कार्यकर्ता मंज़र खान को डेहरी नगर सह प्रभारी बनाया गया , अवलेंद्र कुमार सिंह यादव को वार्ड 29 के प्रभारी , उदय पांडेय को वार्ड 26 एवं 33 में संगठन निर्माण करने में सहयोग करने का कार्यभार दिया गया। वही कुछ अन्य वरीय कार्यकर्ता कुमार आनंद प्रकाश को भी कुछ पंचायत में संगठन विस्तार का कार्यभार दिया गया ।
विज्ञापन |
बैठक को सम्बोधित करते हुए गोपाल कृष्ण राय ने कहा कि भारत की गरीब जनता डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस, खाद्य तेल आदि कई आवश्यक वस्तुओं की महंगाई की मार झेल रही है।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में किसानों ने अर्थव्यवस्था को बहुत संभाला लेकिन अब बर्दास्त की हद हो गई है ,किसान भी अब सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं।
एक तरफ सरकार में बैठे नेताओं और नौकरशाहों के वेतन, भत्ते, पेंशन आदि बढ़ रहे हैं लेकिन देश के किसान आज भी न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी की लड़ाई लड़ रहे हैं।
पार्टी ने अपने आवेदन में निम्न मांगें रखी हैं:-
डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस, खाद्य तेल आदि सभी आवश्यक वस्तुओं के मूल्य वृद्धि को वापस लिया जाए।
कोरोना काल में बंद रहे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की बिजली बिल माफ किया जाए।
बिहार में बालू पर लिए जा रहे भारी – भरकम राजस्व कर को कम किया जाए।
किसानों के सभी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून बनाया जाए।
उस बैठक में उपरोक्त सभी लोगों के अलावा डॉ० राम भुलाई राम, डॉ० निखिल आनंद दूबे, शंकर मोहिंता, मंटू निषाद, ग़ुलाम कुन्दनम् आदि भी मौजूद रहे ।
जनसागर न्यूज़ के लिए ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट