आज रोहतास जिले में कांग्रेस की यूवा इकाई के द्वारा राजीव गांधी की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया।
आज के इस कार्यक्रम में यूथ कांग्रेस रोहतास के सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर बाबा तिवारी उर्फ चंदन ने बताया कि राजीव गांधी जी ने बरसों पहले जिस कंप्यूटर एवं सूचना क्रांति का बीज बोया था आज वह बट वृक्ष बन चुका है जिसकी जड़ों ने भारत को वैश्विक स्तर पर मजबूती से खड़ा किया है ।
विज्ञापन |
श्री तिवारी ने पंचायती राज, सूचना क्रांति के जनक एवं आधुनिक भारत के निर्माता, भारत रत्न,पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी की तैल्यचित्र पर पुष्प अर्पित उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित किया ।
बाबा तिवारी ने बताया कि इस सदी में भारत के आधुनिक, समृद्ध ,मजबूत लोकतंत्र एवं आत्मनिर्भर, स्वप्न द्रष्टा कंप्यूटर एवं सूचना क्रांति के जनक राजीव गांधी जी ने भारत को समृद्ध राष्ट्र बनाने में संचार तकनीक को बढ़ावा दिया था ।
जनसागर न्यूज़ के लिए ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट।