मध्य विद्यालय तेनुअज में एक सेमिनार का हुआ आयोजन-Jansagar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 21, 2021

मध्य विद्यालय तेनुअज में एक सेमिनार का हुआ आयोजन-Jansagar News

आज रोहतास जिले के दिनारा प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय तेनुअज में एक मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया।जिसके मुख्य अतिथि के रुप में  बिहार 42 बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डॉ बलदेव सिंह चौधरी ( मानव ) को मुख्य वक्ता के रुप में आमंत्रित किया गया था।









आज के इस मोटिवेशनल सेमिनार के आयोजन का मुख्य उद्देश्य हर समाज के बच्चों को शिक्षा और देश सेवा के प्रति जागरूक करना था, जिसमें ग्रामीण बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा देश सेवा के साथ-साथ कुछ और अच्छा करने तथा अपने भारतवर्ष का नाम रौशन करने के लिए भी संकल्प लिया।





विज्ञापन




सेमिनार के आयोजन के साथ-साथ विद्यालय के होनहार छात्र सूरज कुमार एवं आदर्श छात्रा दीपिका कुमारी को प्रतीक चिन्ह और मेडल देकर मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया । उक्त कार्यक्रम में मुख्यातिथि चौधरी साहब को अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर वहां के प्रभारी प्रधानाध्यापक रवि शंकर कुमार पांडे के द्वारा सम्मानित किया गया।



कार्यक्रम के समापन के बाद  मुख्य अतिथि महोदय को वहां के स्थानीय शिक्षक श्री अबरार अंसारी ,राधेश्याम राय ,हिमांशु शेखर राय, रामाशंकर तिवारी, रंजन कुमार ,श्रीमन नारायण राय एवं शिमांतो राय द्वारा शिष्टाचार पूर्वक विदा किया गया।


जनसागर न्यूज़ के लिए ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट।





Post Bottom Ad