आज रोहतास जिले के सासाराम में चार कदम वेलफेयर फाउंडेशन के बैनर तले ज्ञानदीप स्टडी सेंटर में संघ के नवनियुक्त साथियों को सम्मानित किया गया तथा बिहार के वर्तमान शिक्षा व्यवस्था पर विचार संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
आज के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर कुमार सुमन ने एवं संचालन अजय कुमार सोनी ने किया। कार्यक्रम को शुरुआत करने से पहले प्रदेश अध्यक्ष ने सभी नवनियुक्त सदस्यों को सम्मानित किया तथा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री दिवाकर सुमन ने कहा की चार कदम वेलफेयर फाउंडेशन का मुख्य उद्देश बिहार के युवाओं का मानसिक रूप से विकास के लिए शैक्षणिक संस्थानों के सहयोग से सेमिनार एवं खेलकूद जैसे कार्यक्रम का आयोजन कराना है। जिससे बिहार के युवाओं की मानसिक और शारीरिक रूप से विकास हो सकेगा और आगे चलकर वही युवा बिहार को एक अलग पहचान देने में सक्षम हो सकेंगे।
श्री सुमन ने कहा कि बिहार के युवाओं के पास टैलेंट की कमी नहीं है, बस जरूरत है तो उनके टैलेंट को पहचान कर निखारा जाए, ताकि बिहार को एक नई दिशा मिल सके जिसके लिए चार कदम वेलफेयर फाउंडेशन न्यूनतम स्तर तक हर संभव प्रयास करेगी ।
वही फाउंडेशन के अन्य सदस्य श्रवण कुमार और अजय सोनी ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं के विकास से ही समाज का विकास संभव है, जिसके लिए एक सटीक मार्गदर्शन की जरूरत है ।
आज के इस कार्यक्रम में आलोक कुमार ,सिकंदर कुमार, चंदन पांडे, राहुल कुमार, नितेश कुमार, कुंदन कुमार ,दीपक कुमार एवं चितरंजन कुमार के साथ अन्य कई सदस्य उपस्थित रहे।