School Reopening Date in Bihar
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सूबे के तमाम स्कूल, कोचिंग और कॉलेजों को खोलने के लिए तारीख तय कर दिया है।
अपने ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री ने आज शाम जानकारी दिया है कि बिहार में कोरोना संक्रमण की दर में कमी को देखते हुए,दूकान, स्कूल, कोचिंग संस्थानों के संचालन को अब अनुमति दी जाएगी।
अपने तीन ट्वीट के माध्यम से उन्होंने बताया है कि, आगामी 07 अगस्त से नौंवी और दसवीं क्लास के बच्चें विद्यालय जा सकेंगे।जबकि क्लास पहली (one-Eight) से आठवीं तक के विद्यालयों को 16 अगस्त से संचालन के लिए छूट होगी।
07 अगस्त से 25 अगस्त तक सभी प्रकार के दुकानों को साप्ताहिक बंदी के साथ खोलने की अनुमति होगी।आगे के लिए पुनः नियम निर्धारित किये जाएंगे।
कोचिंग संस्थान के लिए नियम
कोचिंग संस्थान सप्ताह में एक दिन बंद रहेंगे।अन्य दिनों को 50 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति के साथ संचालन हो सकेगा।
वाहन अपने पुर्ण क्षमता के साथ चल सकेंगे।सभी प्रकार के सवारी गाड़ी जैसे बस,टेंपो, अन्य वाहनों को यह अनुमति होगी कि वो अपने क्षमता भर सवारी बैठा सकेंगे।
सिनेमा हॉल,शॉपिंग मॉल भी कुछ प्रतिबंधों के साथ अब खुल सकते हैं।इसके लिए संबंधित जिलाधिकारी या आपदा प्रबंधन द्वारा अलग से नियम जारी हो सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि विद्यालय प्रबंधन यह सुनिश्चित करेंगे कि छात्रों को कोविड नियमों के पालन को लेकर जानकारी दिया जा सके।अभी भी कोरोना से सावधान रहने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें: सासाराम में दिनदहाड़े पिस्टल सटा कर छिन लिए चेन,हाइवे पर हुई घटना