आज रोहतास जिले के तिलौथू प्रखंड के उत्तर पट्टी गांव में पुलिस से बचकर भागने के क्रम में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई।
हालांकि इस घटना से ग्रामीणों में बेहद आक्रोश है ।गांव वालों का आरोप है कि पुलिस ने उसे टॉर्चर किया और धक्का देकर गिरा दिया जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस के इस रवैया से आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने डेहरी तिलौथू पथ पर आगजनी किया एवं पूरे सड़क को जाम कर दिया।
वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि पुलिस ने बेवजह उसको आरोपी बनाया है क्योंकि परिजनों ने बताया कि उस को निर्दोष साबित करने हेतु परिजनों के द्वारा पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के साथ अन्य कई दस्तावेज उपलब्ध कराया गया था लेकिन प्रशासन ने उनकी एक न सुनी और रविवार को देर रात घर का दरवाजा तोड़कर छत पर चढ़ उसे गिरफ्तार करने के दौरान छत से धकेल दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
आक्रोशित लोगों का कहना है कि पुलिस ने पूरी तरह से गुंडागर्दी की है जिस वजह से तिलौथू थाना के विरोध में सड़क जाम किया गया है।
गौरतलब हो कि तिलौथू थाना शुरू से ही विवादों में घिरा रहा है, इससे पूर्व भी तिलौथू थाना के ऊपर एक आरोपी को हाजत में मारने का आरोप है।
जनसागर न्यूज़ के लिए ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट।