आगामी 28 अगस्त को होने वाले लोजपा की आशीर्वाद यात्रा को लेकर रोहतास जिला प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने जिले में होने वाली यात्रा की तैयारी का जायजा लिया।
लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान के इस आशीर्वाद यात्रा में उनके साथ लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडे भी मौजूद रहेंगे। इस यात्रा के बारे में रोहतास जिले के लोजपा नेताओं का कहना है कि शेरशाह सूरी की ऐतिहासिक धरती पर यह यात्रा बिहार के नंबर एक पर रहेगा ।
विज्ञापन |
लोजपा के जिला प्रभारी ने पार्टी के रोहतास जिला के अंतर्गत आने वाले सभी प्रखंड अध्यक्ष से फोन पर सलाह मशवरा किया जिनका स्वागत जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष विनोद सिंह के द्वारा किया गया।
जिले में होने वाली यात्रा को लेकर उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय औरंगाबाद से सड़क मार्ग से डेहरी वीर कुंवर सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे ,उसके बाद सुअरा होते हुए अमरा तालाब पहुंचेंगे ,जहां पर कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा।
विज्ञापन |
सासाराम पहुंचते ही चिराग पासवान बाबू जगदेव प्रसाद ,बीपी मंडल, बाबा साहब अंबेडकर, सरदार पटेल एवं बाबू निशान सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे तत्पश्चात लगभग 2:00 बजे जिला कार्यालय बुद्धा होटल में प्रेस को संबोधित करेंगे ।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद शिवसागर खुरमाबाद होते हुए यह यात्रा कैमूर जिले में प्रवेश कर जाएगी।
आज के इस बैठक में करगहर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राकेश कुमार सिंह उर्फ गबरू सिंह ,चेनारी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी चंद्रशेखर पासवान ,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष जग नारायण साह, रोहतास के युवा जिला अध्यक्ष प्रिंस कुमार सिंह उर्फ बंटी ,विजय कुमार पासवान ,सुदामा पासवान, जिला प्रवक्ता उमेश प्रसाद श्रीवास्तव, उमेश पासवान ,सनी कुमार एवं राकेश सिंह इत्यादि लोग मौजूद थे।
जनसागर न्यूज़ के लिए ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट।