निजीकरण महंगाई तथा जातीय जनगणना को लेकर जाप का प्रखण्ड स्तरीय बैठक सम्पन्न-Jansagar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, August 27, 2021

निजीकरण महंगाई तथा जातीय जनगणना को लेकर जाप का प्रखण्ड स्तरीय बैठक सम्पन्न-Jansagar News

आज रोहतास जिले के नासरीगंज में जन अधिकार पार्टी के तत्वावधान में डॉ पिन्टू कुमार को जाप सेवा दल के जिला अध्यक्ष बनाया गया , तथा उक्त अवसर पर स्वागत समारोह सह एक दिवसीय सांगठनिक परिचर्चा का आयोजन मौना स्थित शकीला मार्केट में किया गया।









आज के इस बैठक के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जाप सेवा दल रोहतास के जिला अध्यक्ष डॉ पिन्टू कुमार को माला पहनाकर स्वागत किया।आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जन अधिकार पार्टी के रोहतास जिलाध्यक्ष विशाल कुशवाहा ने बताया कि आज के बैठक में  सरकार के निजीकरण एवं महंगाई के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति भी तैयार किया गया।



विज्ञापन






होने वाले त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव में लागू हुए आचारसंहिता को ध्यान में रखते हुए एक सितंबर को प्रखंड मुख्यालय तिलौथू पर होनेवाला अनिश्चित कालीन धरना को रद्द किया गया। 


विज्ञापन





अपने संबोधन में जाप सेवा दल के नवमनोनित जिला अध्यक्ष डॉ पिन्टू कुमार ने बताया कि पप्पु यादव के मानवतावादी विचारों को पालन करते हुए उनके द्वारा समाज मे गरीब एवं कमजोर लोगो के लिए मुफ्त में चिकित्सीय परामर्श एवं रोहतास जिले के  सभी प्रखंडों  में मुफ्त जाँच शिविर का आयोजन किया जाएगा।




विज्ञापन





आज के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का संचालन राजपुर प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार ने किया,जिसमे जाप के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सरफुदिन अंसारी,महिला प्रकोष्ठ के कार्यकरी जिला अध्यक्षा रिजवाना खातून,प्रवक्ता सोनू पासवान,काराकाट प्रखंड अध्यक्ष लाल बाबू सिंह,छात्र परिषद उपाध्यक्ष अजय कुमार,राजपुर युवा परिषद अध्यक्ष महमूद आलम,राजपुर छात्र परिषद के अध्यक्ष राहुल यादव,जितेश कुमार,सोनू गुप्ता,दीपक सिंह,अक्षय कुमार,राजपुर के समाजिक कार्यकर्ता चंदन कुमार, दीपक पासवान एवं पप्पु कुमार इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


जनसागर न्यूज़ के लिए ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट।


Post Bottom Ad