आज रोहतास जिले के एक और गरीब परिवार पर बरसात कहर बनकर बरस गई ,जिसके वजह से एक ही परिवार के 4 लोग जख्मी हो गये .
सासाराम के कर्पुरवा में एक घर पर बीते रात तेज बारिश एवं अंधी के वजह से एक विशालकाय पेड़ गिर गया ,जिस वजह से उस परिवार के एक महिला समेत 3 बचियो को गंभीर चोटे आई है .जिसमे एक साल भर की बच्ची भी चोटिल हो गई है .
प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्पुरवा निवासी प्रेमचंद्र राम पर पिछले रात की आंधी पानी कहर बनकर बरस गई .घरवालो के मुताबिक कल रत जब तेज हवा के साथ बारिस शुरू हुई तो घर के बगल का पेड़ उनके आशियाने पर ही गिर गया जिसमे उनके परिवार के चार लोग जो एक साथ ही सो रहे थे घायल हो गये जिन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम में भर्ती कराया गया है .
घायलों में सुमित्रा देवी जिनका उम्र 35 साल है उनको माथे में ज्यादा चोट आई है ,सुमन कुमारी 17 को छाती में गंभीर चोट आई है , अंजनी कुमारी 18 वर्ष को भी माथे में चोट आई है .वाही एक बच्ची जिसका नाम श्रृष्टि है जो मात्र एक वर्ष है उसे भी गंभीर चोट आई है .
गौरतलब है की घरवालो ने इन सभी घटना का जिम्मेवार वन विभाग सासाराम को बताया है .उनके मुताबिक उन्होंने कई बार पेड़ हटाने के लिए वन विभाग आवेदन दिया था पर उसपर कोई करवाई प्रशासन के द्वारा नही की गई ,जो आज के हादसे का मुख्य कारण है .
जनसागर न्यूज़ के लिए ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट |