आज रोहतास जिले के सासाराम प्रखंड अंतर्गत धवडाढ़ में सांसद छेदी पासवान के द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लाभार्थियों को अनाज लेने के लिए दिए जाने वाले थैला का लोकार्पण किया गया।
सांसद महोदय ने बताया कि इसी झोला में प्रधानमंत्री द्वारा दिए जा रहे हैं फ्री में अनाज को लाभार्थियों को दिया जाएगा। सांसद छेदी पासवान ने वहाँ उपस्थित लाभार्थियों से जन वितरण प्रणाली के दुकानदार के द्वारा दिए जा रहे हैं मुफ्त अनाज के बारे में भी जानकारी प्राप्त कीया । इस अवसर पर कुछ लोगो को इसी झोलों में डीलर के द्वारा अनाज भर कर दिया गया जिसको सांसद महोदय ने लाभार्थियों के बीच वितरण किया ।
विज्ञापन |
सासाराम सांसद ने इस अवसर अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों एवं असहायों के लिए पूरे देश में कई लाभकारी योजनाएं चला रहे हैं जिसमे से एक महत्वपूर्ण योजना है गरीब कल्याण योजना।
उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से भारत के 80 करोड़ लोगो को फ्री में अनाज दिया जा रहा है जिसके अंतर्गत नवंबर माह तक कोरोना को ध्यान में रखते हुए मुफ्त अनाज का वितरण किया जाएगा, ताकि देश के कोई भी गरीब और लाचार व्यक्ति अनाज के बिना भूखा ना रहे।
आज के इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राधा मोहन पांडे, जिला अध्यक्ष सुशील चंद्रवंशी, पूर्व मुखिया अवध बिहारी राय, भाजपा नेता रवि पासवान ,शरद चंद संतोष, शशि भूषण प्रसाद, अरुण पांडे ,कामेश्वर कुशवाहा ,रविंद्र कुशवाहा के अलावा कई अन्य गड़मान्य लोग उपस्थित थे ।
जनसागर न्यूज़ के लिए ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट।