आज रोहतास जिला के सासाराम में कुशवाहा बुद्धिजीवी मंच के राष्ट्रीय सदस्य सत्यनारायण स्वामी एवं राष्ट्रीय सचिव संजय कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में बिक्रमगंज के तेंदूनी निवासी राजलक्ष्मी कुमारी को बिहार लोक सेवा आयोग में अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण पदाधिकारी के पद पर चयनित होने पर कुशवाहा सभा भवन सासाराम में भगवान बुद्ध की प्रतिमा अंग वस्त्र तथा फूल माला से स्वागत किया गया।
प्राप्त सुचना के अनुसार राजलक्ष्मी कुमारी पिता का नाम कपूर चंद्र सिंह तथा माता का नाम सुमित्रा देवी है ।अपने बेटी के सफलता पर बयान देते हुए उनकी माता ने बताया कि राजलक्ष्मी शुरू से ही पढ़ाई लिखाई में तेज थी 2006 में उसने हाई स्कूल बिक्रमगंज से मैट्रिक 2008 में इंटर 2011 में स्नातक 2013 में एसपी जैन कॉलेज के स्नातकोत्तर तथा 2021 में B.Ed की परीक्षा उतीर्ण की थी।
विज्ञापन |
आज के इस बधाई समारोह में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम नारायण सिंह कुशवाहा, माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव अमित राठौर, चंद्रगुप्त मौर्य, विजय लक्ष्मी वर्मा ,सरोजिनी नायडू ,मधुमिता कुमारी जयप्रकाश सिंह, हरिहर सिंह एवं शिव कुमार सिंह इत्यादि लोग उपस्थित थे।
जनसागर न्यूज़ के लिए ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट ।