Flood in Buxar Nagar Nigam by Ganga River
जैसे-जैसे बरसात का मौसम विकराल रूप ले रहा है वैसे वैसे नदी किनारे बसे शहरों में पानी का तांडव शुरू हो गया है ।
ऐसे ही एक खबर नगर परिषद बक्सर की है जहां गंगा का पानी शहर के वादों में रुकना शुरू हो गया है आलम यह है कि तड़का नाला के अतिक्रमण के कारण बक्सर में मेन रोड पर सत्यदेव गंज, राम बाग, कोइर पुरवा सब्जी मंडियों तक घुसा बाढ़ का पानी घुस चुका है।
अगर यही स्थिति बनी रही तो महज कुछ ही दिनों में बाढ़ का पानी पूरे शहर में भर जाएगा जिससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो जाएगा।
आलम यह है कि सेंट्रल जेल तक बाढ़ का पानी पहुंच चुका है , फिलहाल तो जेल में अबतक आपात स्थिति नहीं है। लेकिन ऐसे हालात बने रहे तो स्थिति काबू से बाहर हो सकती है।
भविष्य के हालात को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा एनडीआरएफ की टीम को बक्सर सेन्ट्रल जेल की निगरानी में भेजा गया है। जिला प्रशासन पूरे हालातों पर नजर बनाए हुए हैं ।
जनसागर न्यूज़ के लिए ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट।