प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर में राजपुर प्रखण्ड के मानिकपुर गांव में एयर फाॅर्स के एक फाइटर प्लेन को आपात हालत में पायलट की सुझबुझ से इमरजेंसी लैंडिंग कराया गया .बताया जा रहा है की एयर फाॅर्स की ZL4677 विमान अचानक से ख़राब हो गई जिसके वजह से उसको तुरंत ही आपातकालीन स्थिति में मानिकपुर के हाई स्कूल के ग्राउंड में उतरा गया .
बताया जा रहा है की उसमे सवार एयर फाॅर्स के जवानो के सुझबुझ एवं साहस के प्रदर्शन से एक बड़े हादसे को होने से बचा लिया गया .सूत्रों के अनुसार विमान में अचानक खारबी आने के वजह से सेना के जवानों ने ये फैसला लिया ,और बड़े ही कुशलता से एक बड़े हादसे को टाल दिया .
इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नही है ,इस विमान में कुल 20 कर्मचारी शामिल थे सभी को सुरक्षित लैंड करा दिया गया है .
जनसागर न्यूज़ के लिए ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट।