आज दोपहर में अचानक एक बच्चे की मृत्यु सासाराम के एक क्लिनिक में हो गई है.बच्चे के मौत के बाद उक्त क्लिनिक के डॉक्टर और कम्पाउण्डर फरार हो गये हैं.क्लिनिक के बाहर आक्रोशित लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई है.
बच्चे के मौत के बाद क्लीनिक छोड़ फरार हुए डॉक्टर अशोक कुमार गुप्ता |
प्राप्त जानकारी अनुसार शहर के रौज़ा रोड स्थिति चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर अशोक कुमार गुप्ता के यहाँ बिगत दो दिनों से एक आठ वर्षीय बच्चे का ईलाज चल रहा था.डॉक्टर अशोक लगातार परिजनों को आश्वासन दे रहे थे की बच्चा ठीक हो जाएगा.लेकिन आज अचानक बच्चे की मृत्यु हो गई,इसके बाद परिजन भड़क उठे हैं.
उक्त बच्चा अपने ननिहाल सासाराम प्रखंड के समरडीहा गांव से ईलाज के लिए सासाराम आया था.बच्चे के मामा रोहित कुमार चन्द्रवंशी ने बताया की कई बार पूछने के बाद भी डॉक्टर ने नहीं कहा की इसे कही और ले जाइये और दो दिनों तक पैसे का दोहन करते रहे.
विज्ञापन |
बच्चे के ननिहाल पक्ष के लोगों का रो रो कर बुरा हाल हुआ है.क्लिनिक पर भरी हुजूम इकट्ठा है,और डॉक्टर फरार हैं.
परिजनों का आरोप है की आज बच्चे के मृत्यु से करीब आधा घंटे पहले डॉक्टर ने कहा की "बच्चे को ब्लड की जरूरत है,खून का इंतेजाम कीजिए.जबतक परिजन खून लेकर क्लिनिक वापस आते तबतक बच्चा दम तोड़ चूका था और डॉक्टर सहिते अन्य कर्मी क्लिनिक से भाग खड़े हुए थे.खून लेकर वापस आने पर क्लिनिक खाली था,बच्चे की माँ बेसुध पड़ी थी."
हंगामा बढ़ता देख सासाराम नगर थाना की टीम क्लिनिक पर पहुँच चुकी थी.नियमनुसार और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्यवाई की जा रही है.मृत बच्चे का नाम शिवम कुमार पिता संतन कुमार है.मूल रूप से कैमूर जिला के डरवन गांव के रहनेवाले हैं.
विडियो में देखिए क्लिनिक का हाल (विडियो परिजनों द्वारा जनसागर न्यूज को भेजी गई है)
जनसागर न्यूज डेस्क