छात्रों को बेस्ट टीचर और शिक्षकों को रोजगार मुहैया कराते हैं सासाराम के शशि रंजन-Jansagar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, August 27, 2021

छात्रों को बेस्ट टीचर और शिक्षकों को रोजगार मुहैया कराते हैं सासाराम के शशि रंजन-Jansagar News

छात्रों को बेस्ट टीचर और शिक्षकों को रोजगार मुहैया कराते हैं सासाराम के शशि रंजन

आवश्यकता ही अविष्कार की जननी होती है।आज के आधुनिक युग में देश के युवा अलग अलग समस्याओं से जूझते हुए लोगों पर काम कर रहे हैं।फिर उन्हीं परेशानियों को हल करने के लिए उदय होता है नए उद्यम/Entrepreneur का।जिसे स्टार्टअप भी कहते हैं।
Best Home Tution Beureu in Sasaram



रोहतास जिले के सासाराम में भी इसी तरह के नए स्टार्टअप की शुरुआत एक नौजवान शशि रंजन ने किया है।शशि रंजन ने लगभग हजारों अभिभावकों और छात्रों के उलझन को अपने स्टार्टअप से बेहद आसान कर दिया है।


शशि रंजन के Educational Startup का नाम है Shashi Home Tution Bureau . उन्होंने जनसागर न्यूज़ को बताया कि , अक्सर शहरों में देखा जाता है कि बच्चें और उनके माता पिता दोनों कोचिंग क्लास/होम ट्यूशन के लिए योग्य शिक्षक की तालाश में परेशान रहते हैं।किसी को ज्यादा अनुभवी शिक्षक की खोज होती है तो कोई कम बजट में ट्यूटर ढूँढता है।बच्चे भी यह तय नहीं कर पाते हैं कि कौन सा शिक्षक उनके लिए बेहतर है।












इन तमाम समस्याओं पर लगातार काम करने के बाद सासाराम के शशि रंजन ने होम ट्यूशन बयूरो की शुरुआत कर दी।शुरुआत से लेकर अबतक शशि होम ट्यूशन बयूरो ने लगभग 200 बच्चों को होम ट्यूटर उपलब्ध करा दिया है।साथ ही साथ 45 से अधिक अलग अलग विषयों के शिक्षक शशि होम ट्यूशन बयूरो से जुड़कर छात्रों को बेहतर शिक्षा देने का काम कर रहे हैं।शशि रंजन के अथाह मेहनत से यह स्टार्टअप Best Home Tution Beureu of Sasaram बन गया है.

सासाराम के रौज़ा रोड में स्थित शशि होम ट्यूशन बयूरो के कार्यालय में प्रतिदिन दर्जनों फोन कॉल शिक्षकों के लिए आते हैं।छात्रों की जरूरत को समझते हुए उन्हें अच्छे शिक्षक उपलब्ध कराया जाता है।

इस स्टार्टअप के संस्थापक ने बताया कि उनका उद्देश्य सिर्फ छात्रों की मदद करना है।आगे इसको और विस्तारित किया जाएगा।

Youtube पर जनसागर न्यूज को Subscribe करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Post Bottom Ad