करगहर: खबर रोहतास जिले के करगहर प्रखंड से है जहां एक व्यक्ति की मौत ट्रैक्टर के चपेट में आने से हो गई।दुर्घटनास्थल पर भारी भीड़ एकत्रित होकर मुआवजे की मांग के लिए अड़े हैं.
Road Accident in Kargahar |
बताया जा रहा है कि शाम के समय में करगहर बाजार में आए दिन भारी भीड़ देखी जाती है, पूरा बाजार लोगों से खचाखच भरा रहता है और बाजार के रास्ते से ही वाहनों का आना-जाना होते रहता हैं. इसी क्रम में मृतक एक ट्रैक्टर के चपेट में आ गया जिस वजह से उसकी मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का नाम शंकर राम बताया जा रहा है जो कि करगहर गांव का ही रहने वाला है जो शाम के वक्त बाजार से गुजर रहा था उसी वक्त यह घटना घटित हुई।
मृतक के बारे में बताया जा रहा है कि पेसे से वह एक राजमिस्त्री था. आए दिन किसी ना किसी अन्य गांव में या शहरों में काम करके अपनी जीविका को चलाता था जिससे उसके पूरे परिवार का भरण पोषण हो पा रहा था।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है हालाकी ड्राइवर के बारे में कोई ताजा जानकारी प्राप्त नहीं है। घटना के घटित होते ही ग्रामीणों ने सासाराम चौसा पथ को जाम कर दिया एवं प्रशासन से मृतक के परिवार के लिए उचित मुआवजे का मांग करने लगे।
इस घटना के सूचना मिलते ही करगहर थाना घटनास्थल पर पहुंची, किसी तरह भीड़ को काबू किया तत्पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए उचित कागजी कार्रवाई करने के बाद सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया।