आम आदमी पार्टी बिहार के प्रदेश प्रभारी एवं दिल्ली के विधायक संजीव झा आज संगठन विस्तार के क्रम में डेहरी-ऑन-सोन पहुंचे जहां आप कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया।
उसके बाद पार्टी कार्यालय, अयोध्या भवन में आयोजित कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि बिहार सरकार अंतिम सांसें गिन रही है और कभी भी सरकार गिर सकती है। बिहार धीरे-धीरे मध्यावधि चुनाव की ओर बढ़ रहा है। ऐसी स्थिति में आप कार्यकर्ताओं को सीधे जनता के पास जाना चाहिए और उनकी समस्याओं को उठाकर बिहार में एक मजबूत संगठन खड़ा करना चाहिए। उन्होंने कहा की बिहार में बरसों से 20-20 का खेल चल रहा है और बिहार की आम जनता, समस्याओं के जाल में फँसती चली जा रही है।
उन्होंने कहा कि मुंगेर में एक आठ साल की मासूम के साथ सामूहिक बलात्कार हुआ लेकिन सरकार के कान पर जूँ तक नहीं रेंगी। मुंगेर के सांसद पटना में अपने स्वागत समारोह कार्यक्रम में व्यस्त रहे लेकिन आरोपियों को गिरफ़्तार कराने के लिए कोई कदम उठाने की ज़हमत नहीं उठाई। बिहार में अपराध चरम पर है। शराब बंदी का ढ़ोल सरकार पिटती है लेकिन असलियत यह है कि बिहार प्रशासन के शह पर घरों में शराब की होम डिलिवरी हो रही है। हज़ारो लिटर शराब चूहे पी जा रहे हैं।
विज्ञापन |
बिहार की जनता एक मजबूत विकल्प चाहती है और वह विकल्प आम आदमी पार्टी ही बन सकती है। उन्होंने दिल्ली सरकार के केजरीवाल मॉडल का चर्चा करते हुए कहा कि केजरीवाल मॉडल एक अनोखा मॉडल है जिसकी चर्चा सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी हो रही है। इस मॉडल से दिल्ली की आम जनता को बेहतर चिकित्सा, बेहतर शिक्षा तथा बेहतर प्रशासन मिल रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि पूरे देश में दिल्ली ही एक ऐसा राज्य है जो लाभ का बजट पेश कर रही है, लेकिन दूसरी तरफ बिहार की बात करें तो यह आर्थिक विकास की दृष्टि से अंतिम पायदान पर खड़ा है। मैं पूछता हूँ कि आखिर इस प्रदेश को अंतिम पायदान पर खड़ा करने वाले कौन लोग हैं? अंतिम पायदान पर पहुंचाने वाले लोगों से छुटकारा कब मिलेगा?
यह भी पढ़ें: नितीश कुमार ने किया
ऐलान,बिहार में 16 अगस्त को खुल जाएँगे
सभी स्कूल-कोचिंग
केंद्र और बिहार में एनडीए की सरकारें विकास का नारा देकर सत्ता में आई थीं, लेकिन इनकी नीयत ठीक नहीं है। डालमियानगर में रेल कारखाना खोलने और डेहरी - बंजारी रेल लाइन बनाने के चुनावी जुमले सुनाए गए, परन्तु केंद्रीय बजट में पर्याप्त प्रावधान नहीं किया गया है। शाहाबाद प्रमंडल कागजों में बना हुआ है, परन्तु प्रमंडलीय कार्यालय का निर्माण आज तक नहीं हुआ है। इससे स्पष्ट होता है कि केंद्र और राज्य सरकार बिहार की जनता के साथ ठगी कर रहे हैं।
बिहार की जनता को सिर्फ आम आदमी पार्टी से उम्मीद है और पूरा बिहार प्रदेश आम आदमी पार्टी के साथ खड़े होने के लिए तत्पर है। बस हम सबको मिलकर एक प्रयास करने की जरूरत है। बिहार प्रभारी ने मंच से घोषणा किया कि पंचायत एवं नगर निकाय चुनावों में पार्टी अपने समर्थित उम्मीदवार उतारेगी।
रोहतास के कार्यकर्ता संवाद में आम आदमी पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित हुए और बिहार के आगामी पंचायत चुनाव में पार्टी समर्थित उम्मीदवारों को विजयी बनाने का संकल्प लिए.