आगामी दस अगस्त को आप विधायक संजीव झा रोहतास जिले के सासाराम आ रहे हैं.इस दौरान वो कार्यकर्ताओं को संबोधित कर,जोश और उत्साह भरने का कार्य करेंगे.
आम आदमी पार्टी रोहतास के पंचायती राज जिला प्रभारी गुलाम कुन्दनम ने बताया की,विधायक संजीव झा को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा बिहार का प्रभारी बनाया गया है.यह बिहार में उनका दूसरा दौरा है.इससे पहले वो गोपालगंज,चंपारण,सिवान इत्यादि जिलों में घूमकर संगठन में उत्साह जागृत करने का काम कर चुके हैं.
दुसरे के चरण के दौरे में बिहार प्रभारी जहानाबाद,नालंदा,नवादा,औरंगाबाद,गया,रोहतास और कैमूर में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे और पार्टी को आगे की योजना पर काम करने की रणनीति बताएँगे.इन जिलों में आप कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक संजीव झा के आगमन को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है.
रोहतास में विधायक संजीव झा के स्वागत के लिए मुकम्मल व्यवस्था पार्टी नेताओं द्वारा की गयी है.पार्टी के नेता रत्नेश रमण पाठक ने बताया की दस अगस्त को रोहतास के डेहरी अनुमंडल में बिहार प्रभारी रोहतास जिला के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे.कार्यक्रम स्थल अयोध्या भवन (कुशवाहा भवन के पास),जीटी रोड डेहरी में बड़ी संख्या में पार्टी नेता और कार्यकर्ता एकत्रित होकर अपने प्रभारी को सुनेंगे. इसके बाद रात्रि विश्राम सर्किट हाउस सासाराम में करेंगे फिर अगले दिन कैमूर जिला के लिए रवाना होंगे.
विदित हो की आम आदमी पार्टी ने मिशन 2024 के लिए देशभर में तैयारियां शुरू कर दिया है.पंजाब -गुजरात-गोवा-उत्तराखंडल-उत्तरप्रदेश समेत कई राज्यों में पार्टी के अलग अलग नेताओं ने कमान संभाल लिया है.लिहाजा विधायक संजीव झा का एक महीने में बिहार का दूसरा दौरा भी उसी से जोड़ कर देखा जा रहा है.बिहार की राजनितिक जमीन में पार्टी सेंध लगाने के लिए तैयार दिख रही है.