आज रोहतास जिले के नोखा प्रखंड में प्रखंड विकास सह लोक शिकायत निवारण शिविर का आयोजन जिला अधिकारी धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में किया गया।
अमूनन रोहतास जिला का यह दूसरा प्रखंड था जहां जिला अधिकारी ने जनता दरबार का आयोजन किया एवं उन्होंने स्वयं उपस्थित परिवादियों की समस्याओं को सुना, या यूं कहें कि सुना ही नहीं सभी समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित भी किया।
आज के शिविर में प्रतिकूल मौसम के बावजूद भी बड़ी संख्या में आवेदनकर्ता एवं आमजन उपस्थित हुए । आज होने वाले शिविर के लिए पूर्व से ही प्राप्त 484 आवेदनों में 320 आवेदनों का निष्पादन तुरंत ही प्रखंड स्तर से कर लिया गया एवम 164 आवेदनों का निष्पादन करने हेतु उचित कार्यवाही के लिए आदेश भी जारी किया गया।
विज्ञापन |
आज के इस शिविर में 4 लाभुकों को मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत ऑटो रिक्शा एवं टेंपो का वितरण किया गया । मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के 9 लाभुकों के पास ₹5000 की राशि स्थानांतरित की गई । वहीं राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना के तहत 2 लाभार्थियों को 20-20 हजार की राशि प्रदान की गई ।
कुल 12 जन्म प्रमाण पत्र एवं एक मृत्यु प्रमाण पत्र भी संबंधित आवेदकों को प्रदान किया गया । लगभग 5 व्यक्तियों का नया राशन कार्ड एवं एक कोविड-19 मृतक के आश्रित को चार लाख का चेक प्रदान किया गया।
आज के इस कार्यक्रम में डीडीसी रोहतास , डीआरडीए के निदेशक, जिला भू अर्जन पदाधिकारी ,अनुमंडल पदाधिकारी सासाराम, सिविल सर्जन रोहतास एवं सभी संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जनसागर न्यूज़ के लिए ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट।