आज रोहतास जिले के जिला मुख्यालय सासाराम में महंगाई, बेरोजगारी, अपराध, जातीय जनगणना ,पेगासस इत्यादि मुद्दों को लेकर जन अधिकार पार्टी ने किया विरोध प्रदर्शन।
जन अधिकार पार्टी के रोहतास जिला इकाई द्वारा जिला अध्यक्ष विशाल कुशवाहा के नेतृत्व में महंगाई ,बेरोजगारी ,जातीय जनगणना कराने ,पेगासस कांड की जांच कराने तथा जिले में बढ़ते अपराध को लेकर जिला मुख्यालय सासाराम के बाहर मोटरसाइकिल को खींचकर जाप कर कर्ताओं के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।
आज के इस प्रदर्शन में जाप युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तुराब नियाजी ने मौजूदा बिहार सरकार को महंगाई, बेरोजगारी तथा अपराध के मुद्दे पर फेल बताया तथा उन्होंने जातीय जनगणना कराने का मांग किया।
विज्ञापन |
आज के इस प्रदर्शन के दौरान जाप के प्रदेश प्रधान महासचिव विनोद यादव, जिला महासचिव रामजी यादव ,छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष सोनू पासवान, युवा परिषद के जिला अध्यक्ष रोहित आनंद, तिलौथू प्रखंड अध्यक्ष राजिंदर यादव ,जीशान खान, अक्षय कुमार ,मनीष कुमार यादव, अमीर उल इस्लाम ,जकी खान एवं सतीश कुमार इत्यादि पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जनसागर न्यूज़ के लिए ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट।