अगर आपके बच्चे का उम्र 18 वर्ष से कम है तो असर सीधे गार्जियन पर पड़ेगा । मामला भोजपुर जिले के आरा का है जहाँ पुलिस अधिक्षक भोजपुर (SP Bhojpur) ने ये निर्देश जारी किया है कि कम आयु के युवकों के बाइक चलाने पर सीधा असर उनके अभिवावक पर पड़ेगा।
आज SP भोजपुर ने शहर के ट्रैफिक नियमो को लेकर कुछ संसोधन किया है.उन्होंने बताया कि बाइक चलाते वक्त पकड़े गए युवको से अब जुर्माना नही वसुला जाएगा , लेकिन उसके जगह भोजपुर पुलिस के द्वारा उस युवक के अभिवावक का ड्राइविंग लाइसेंस स्वतः रद्द कर दिया जाएगा। इस नियम को पालन कराने को लेकर भोजपुर पुलिस काफी दुरुस्त दिख रही है।
बताया जा रहा है कि भोजपुर एसपी विनय तिवारी का आदेश मिलते ही पुलिस जिले के सड़कों पर उतरेगी और पकड़े जाने पर नाबालिग चालकों से ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ियों के कागजात की मांग की जाएंगी। उक्त मौके पर लाइसेंस उपलब्ध नहीं कराने पर पुलिस उन नाबालिग युवकों को कुछ नहीं करेगी। उसके जगह पर जिले की पुलिस पकड़े गए वाहन का नंबर नोट कर उसके अभिवावक का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर देगी।
आपको बता दें कि शहर में आये दिन देखा जा रहा है कि बहुत से ऐसे अभिभावक है जो अपने बच्चों को कम उम्र में ही बाइक दे देते हैं।लाइसेंस नहीं होने से बच्चे अपने मनमर्जी तरीके से सड़कों पर बाइक दौड़ाते हैं, अमूमन ये देखा जाता है कि कभी लहरिया कट तो कभी बीच सड़क पर स्टंट कर लोगों को डरा देते हैं।जिस वजह से कई बार बड़ा हादसा हो जाता है।इसीलिए जिले के एसपी विनय तिवारी ने इस नियम को लागू करने का बहुत बड़ा फैसला किया है।
जनसागर न्यूज़ के लिए ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट ।