छतौना पंचायत के मुखिया पर FIR दर्ज
नोखा प्रखंड के छतौना पंचायत के मुखिया बीरेंद्र सिंह पर सासाराम नगर थाना में केस दर्ज हो गया है।बीते 17 जुलाई को गौरक्षिणी में मारपीट करने के सम्बंध में मुकदमा हुआ है।
यह भी पढ़ें: 10 अगस्त को सासाराम
आएँगे AAP विधायक संजीव झा,कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
पीड़ित अमित कुमार ने सासाराम नगर थाना को दिए अपने आवेदन में कहा है कि,17 जुलाई के दिन छतौना पंचायत के मुखिया बीरेंद्र सिंह उर्फ भूली अपने साथ चार लोगों को लेकर आए और हमारे चाचा के गौरक्षिणी स्थित घर मे घुसकर मारपीट किए।मुखिया ने लात घुसे से मुझे मारा और बीच बचाव करने आई घर की महिलाओं के साथ भी बदतमीजी कि
घटना के दौरान शोरगुल सुनकर मुहल्ले के लोग जमा हो गए।तब मुखिया ने मेरे सीने में पिस्टल सटा कर कहा कि "अगर चुनाव लड़ोगे तो मार देंगे"।
यह भी पढ़ें: नितीश कुमार ने किया
ऐलान,बिहार में 16 अगस्त को खुल जाएँगे
सभी स्कूल-कोचिंग
पीड़ित अमित कुमार ने जनसागर न्यूज को बताया कि उनके घर की महिला मुखिया पद के चुनाव की तैयारी कर रही हैं।इसीलिए वर्तमान मुखिया अपने दबंगई का परिचय दे रहे हैं।मुखिया हमें डरा धमकाकर चुनाव लड़ने से रोकना चाहते हैं,इसलिए मारपीट करने आये थे.
सासाराम नगर थाना में एफआईआर दर्ज हो गया है।पुलिस ने धारा 341/323/354/504/506/34 एवं आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है।बाकायदा पूरे मामले की जाँच की जा रही है।