आज रोहतास जिले के जिला मुख्यालय सासाराम में समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में कोविड-19 संक्रमण से मृतकों के आश्रितों को 400000 अनुग्रह अनुदान राशि के भुगतान हेतु रोहतास जिला आपदा प्रबंधन शाखा के द्वारा एक शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में उप विकास आयुक्त, एसडीओ सासाराम, सिविल सर्जन रोहतास, डीसीएलआर एवं अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे। इसके साथ साथ जिस-जिस प्रखंड के आश्रितों को मुआवजा प्रदान किया गया उस प्रखंड के अंचल अधिकारी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज कुल 29 मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपए का डमी चेक जिले के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा प्रदान किया गया। हालांकि मूल राशि सीधे आश्रितों के खाते में जमा करा दिया गया है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि अभी यह एक महज छोटी सी शुरुआत है आगे सूची और भी लंबा है। धीरे-धीरे कागजी प्रक्रिया को पूरा करके मुआवजे की रकम अन्य आश्रितों को भीअदा की जाएगी ।
जनसागर न्यूज़ के लिए ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट ।