Covid Vaccine Centre in Sadar Hospital Sasaram
रोहतास जिला के सासाराम पहुंचे प्रभारी मंत्री श्री अशोक चौधरी ने सदर अस्पताल सासाराम में एक आदर्श कोरोना वैक्सीन सेंटर का उद्घाटन किया है.उक्त उद्घाटन कार्यक्रम में जिला के सिविल सर्जन और डीएम भी मौजूद थे.सदर अस्पताल सासाराम में 24 घण्टे मिलेगा Corona Vaccine,मंत्री अशोक चौधरी ने किया उद्घाटन |
देश भर में कोरोना टीकाकरण अभियान को रफ़्तार देकर लक्ष्य प्राप्त करने हेतु केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा अलग अलग अभियान चलाया जा रहा है.कोरोना का तीसरा लहर पहुचने से पूर्व ही बड़े पैमाने पर Vaccination करने हेतु सरकारी तंत्र प्रयासरत है.
आज बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री सह रोहतास जिला के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी ने सासाराम के सदर अस्पताल में एक आदर्श कोरोना टीकाकरण केंद्र (Model Covid Vaccination Centre) का उद्घाटन किया है.उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान रोहतास के डीएम धर्मेंद्र कुमार,रोहतास सिविल सर्जन सुधीर कुमार सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे.
उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए अशोक चौधरी ने बताया की सासाराम का वैक्सीन सेंटर 24 घंटे संचालित होगा.सुविधा अनुसार कोई भी व्यक्ति कभी भी कोरोना वैक्सीन ले सकता है.
मंत्री जी से एक पत्रकार ने जब सवाल पूछा की "इससे पहले भी 24 घंटे संचालित होने वाला वैक्सीन सेंटर सासाराम में खुला था लेकिन टीका के अभाव में अब बंद हो गया है? तो इसपर प्रभारी मंत्री ने कहा की कोरोना वैक्सीन भारत सरकार उपलब्ध कराती है.उस उपलब्धता के आधार पर जरुरत अनुसार सभी जिलों को टीका भेजा जाता है.covid वैक्सीन का निर्माण राज्य सरकार नही करती है.
सासाराम के इस नव उदघाटित कोरोना वैक्सीन सेंटर पर कितने दिनों तक 24 घंटे टीकाकरण चलेगा,अब यह तो आनेवाला वक्त ही तय करेगा.
(Covid Vaccine Centre in Sasaram/Vaccination Centre in Rohtas/List of Covid Vaccine centre in Sasaram)