करगहर के पटवाडीह में करंट से युवक की मौत
ताज़ा जानकारी के मुताबिक करगहर थाना क्षेत्र के पटवाडीह गावँ के युवक की मृत्यु बिजली करंट लगने से हो गई है।शव को पोस्टमार्टम हेतु सासाराम सदर अस्पताल लाया गया है।
मृत युवक का नाम प्रमोद कुमार साह,पिता दशरथ साह है।बताया जा रहा है कि उक्त युवक खेत में काम करने गया था,तभी विद्युत प्रवाह के चपेट में आ गया।घटनास्थल पर ही युवक ने दम तोड़ दिया।
शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण सासाराम पहुंचे हैं।जैसे ही घटना की सूचना करगहर विधायक संतोष कुमार मिश्रा को मिली,उन्होंने तुरंत सदर अस्पताल की तरफ रुख किया।
पोस्टमार्टम करने की कार्यवाही की जा रही है।पोस्टमार्टम हाउस पर विधायक संतोष मिश्रा समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद हैं।खबर लिखे जाने तक इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई थी।
जनसागर न्यूज़ के लिए ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट