बिहार में होने वाले आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने आज सूबे के सभी जिलों के निर्वाचन पदाधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कई दिशा निर्देश जारी किए।
माना जा रहा है कि बिहार सरकार के द्वारा पंचायत चुनाव कराने को लेकर धीरे-धीरे सुगबुगाहट तेज हो गई है। इसी को मद्देनजर रखते हुए आज निर्वाचन विभाग के द्वारा चुनाव में कोरोना को ध्यान में रखते हुए किस किस चीज को लागू कराना है उससे संबंधित बैठक रखी गई थी ।
यह भी पढ़े ;- कैमूर:सड़क हादसे में पाँच की मौत,बनारस से लौट रही थी कार
शनिवार को सासाराम जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य निर्वाचन आयोग में आने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर ख्याल रख सहायक होने वाले चुनाव के दौरान व्यवस्था को लेकर कई दिशा निर्देश जारी किये ।
यह भी पढ़े ;- सासाराम:फजलगंज में युवक ने बन्द कमरे में लगाया फाँसी
आज के इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम में रोहतास जिला के उप विकास आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार सहित अन्य कई पदाधिकारी मौजूद रहे ।