पूरे भारत का COVID-19 टीका करण UPDATE
भारत की नरेंद्र मोदी सरकार पूरे देश में कोविड-19 के टीकाकरण की रफ्तार को तेज करने और उसका दायरा बढ़ाने के लिए आये दिन नए नए प्रयास कर रही है । पूरे देश मे कोविड-19 टीके की भरपूर उपलब्धता से जुड़ा नया चरण फिछले 21 जून, 2021 से शुरू हुआ है।
सरकार द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि टीकाकरण अभियान के जरिये ज्यादा से ज्यादा टीकों की उपलब्धता के बारे में राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को उपलब्धता से संबंधित अग्रिम जानकारी दे दी गई है । जिससे की टीकों को लेकर राज्य और केंद्रशासित प्रदेश आने वाले दिनों के लिए बेहतर योजना बना सकें और उपलब्ध होने वाली टीकों की आपूर्ति को सुव्यवस्थित किया जा सके।
पूरे देश मे चल रहे राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत भारत की नरेंद्र मोदी की सरकार सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को मुफ्त में कोविड टीके उपलब्ध करवा रही है।
केंद्र की सरकार ने अब तक सभी राज्यों एवम केंद्रशासित प्रदेशों को कोविड-19 टीके की 44.53 करोड़ से अधिक खुराक (44,53,86,390) हर सम्भव स्रोतों के माध्यम से प्रदान की है। साथ ही टीके की 85,58,360 खुराक प्रक्रियारत हैं।
आज के उपलब्ध आंकड़े के अनुसार देश मे कुल 41,55,50,543 खुराक की खपत हुई है। सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के निजी अस्पतालों के पास अब भी लगभग टीके की 2.98 करोड़ से अधिक (2,98,35,847) खुराक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं जो स्टॉक हैं, जिनका अभी इस्तेमाल होना बाकी है।
जनसागर न्यूज़ के लिए ब्रजेश कुमार द्वारा संकलित एवम संपादित