विनय कुमार तिवारी बने भोजपुर के नए एसपी
आज पूरा दिन ट्रांसफर-पोस्टिंग का दौर चलता रहा है.बिहार के कई जिलों के एसपी को इधर से उधर किया गया है. भोजपुर और औरंगाबाद जिला के एसपी को हटाकर उन्हें पुलिस मुख्यालय में योगदान करने का आदेश जारी कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: गोपालगंज में
बोले "आप" विधायक,कभी
भी गिर सकती है नीतीश सरकार
सूबे के नितीश सरकार ने भोजपुर(आरा) के एसपी राकेश कुमार दुबे को एवं औरंगाबाद एसपी सुधीर कुमार पोरिका को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। हलाकि उन्हें अगले पोस्टिंग के रूप में कोई जिला नही मिला है, बहरहाल दोनों अधिकारियो को पुलिस मुख्यालय में योगदान करने को आदेश दिया गया है।
भोजपुर(आरा) एसपी एवं औरंगाबाद एसपी के पदमुक्त होने के बाद जिले की कमान को तत्काल प्रभार के लिए आंतरिक व्यवस्था करने हेतु डीजीपी को प्राधिकृत किया गया है।
आज के इस ट्रान्सफर पोस्टिंग का सिलसिला यही नही रुका ,खबर है की बिहार में अन्य एक एसडीओ समेत दो जिला परिवहन पदाधिकारियों को भी उनके पद से पदमुक्त कर दिया गया है।
बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में विधिवत अधिसूचना जारी किया है।इन पाचो अधिकारियो को बालू के अवैध खनन-परिवहन में विभागीय संलिप्तता के आरोप में पदमुक्त किया गया है।
खबर लिखे जाने से पहले नए भोजपुर और औरंगाबाद जिले में नए पुलिस अधीक्षक की पोस्टिंग कर दी गई है. . विनय कुमार तिवारी को भोजपुर का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, कांतेश कुमार मिश्रा को औरंगाबाद का कमान सौंपा गया है. विनीत कुमार को पटना ग्रामीण का एसपी बनाया गया है. अम्बरीष राहुल को पटना सेंट्रल का सिटी एसपी तथा स्वर्ण प्रभात को भागलपुर का टाउन एसपी बनाया गया है .