IFFCO Training In Sasaram Rohtas
प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन रोहतास जिला कृषि पदाधिकारी श्री एस एन तिवारी ने किया।
प्रायोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम मे रोहतास जिले के तमाम पैक्स अध्यक्ष , इफको बजार के अधिकारी ,बिस्कोमान के सेल्स आफिसर , फार्मस क्लब तथा आई एफ डिसी के अधिकारियों ने भाग लिया ।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी ने निर्धारित मुल्य पर खाद की बिक्री करने का आदेश दिया। वही कार्यक्रम मे इफको के राज्य विपणन प्रबंधक श्री सोमेशवर सिह ने इफको द्वारा नैना यूरिया के प्रयोग विधि के बारे मे उचित जानकारी दी । अपने संबोधन में उन्होने कहा की बाजार में उपलब्ध एक बोतल 500 ml का नैनो यूरिया परंपरागत एक बोरी यूरिया के बराबर काम करता है। नैनो यूरिया के बारे में अधिक जानकारी देते हुए उन्होने कहा की दो ml नैनो यूरिया प्रति लिटर की दर से धान मे दो बार छिड़काव करें।
उक्त कार्यक्रम का संचालन इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक डा रमेश कुमार ने किया तथा कार्यक्रम में मुख्य रूप से इफको के तमाम डीलर एवम रोहतास जिले के बहुत से पैक्स अध्यक्ष शामिल हुए ।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी ने निर्धारित मुल्य पर खाद की बिक्री करने का आदेश दिया। वही कार्यक्रम मे इफको के राज्य विपणन प्रबंधक श्री सोमेशवर सिह ने इफको द्वारा नैना यूरिया के प्रयोग विधि के बारे मे उचित जानकारी दी । अपने संबोधन में उन्होने कहा की बाजार में उपलब्ध एक बोतल 500 ml का नैनो यूरिया परंपरागत एक बोरी यूरिया के बराबर काम करता है। नैनो यूरिया के बारे में अधिक जानकारी देते हुए उन्होने कहा की दो ml नैनो यूरिया प्रति लिटर की दर से धान मे दो बार छिड़काव करें।
उक्त कार्यक्रम का संचालन इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक डा रमेश कुमार ने किया तथा कार्यक्रम में मुख्य रूप से इफको के तमाम डीलर एवम रोहतास जिले के बहुत से पैक्स अध्यक्ष शामिल हुए ।
जनसागर न्यूज़ के लिए ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट