आज रोहतास जिले के चेनारी में भाकपा माले और अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा एवं महिला मुक्ति संगठन के द्वारा महंगाई के विरोध में चेनारी प्रखंड कार्यालय पर जन प्रदर्शन किया गया तथा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया ।
आज के इस कार्यक्रम में तीनों संगठनों के सैकड़ों समर्थकों ने लाल झंडे के साथ प्रदर्शन किया एवं पुतला दहन कार्यक्रम में भाग लिया। लोगों का कहना था कि केंद्र की मोदी सरकार एवं राज्य की नीतीश सरकार महंगाई बढ़ाकर जनता को लूट रही है ।इसी मुद्दे को आधार बनाकर चंद नारों के साथ जैसे कि दाम कम करो नहीं तो गद्दी छोड़ो इत्यादि नारे लगाकर लोगों ने अपना विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सरकार बिजली अधिनियम 2020 को रद्द करें तीनों कृषि कानून को वापस ले श्रम संगीता कानून वापस ले एवं देश बेचना बंद करें ।
विज्ञापन |
इस कार्यक्रम में उपस्थित माले नेताओं का कहना था कि सरकार में बैठे लोग अपना वेतन सुविधा एवं पेंशन बढ़ा रहे हैं लेकिन पढ़े-लिखे युवाओं को बेरोजगार बना रहे हैं । शिक्षा चिकित्सा जैसे अनिवार्य जनहित क्षेत्रों को प्राइवेट कर के नागरिकों का अधिकार छीन रहे हैं
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकपा माले के नेता जिला सचिव कामरेड अशोक बैठा ने उपरोक्त सभी बातों को अपने कार्यकर्ताओं के बीच कहा। इस कार्यक्रम कार्यक्रम में भगत सिंह छात्र नौजवान सभा के नेता मनीष कुमार रजक के अलावा राजेश कुमार साह, राहुल दुसाद ,रंजन बादशाह, धर्मेंद्र बैठा, डॉ राधेश्याम चंद्रवंशी ,गोरख बैठा, एकाद,शी राम ,विजय पासवान ,बैजनाथ राम, बबुआ माझी, लल्लन माझी , सुभाष माझी इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जनसागर न्यूज़ के लिए ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट