कल देर रात रोहतास जिले के सासाराम प्रखंड के लोधी ग्राम निवासी गुप्तेश्वर राम का हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई .बताया जा रहा है की श्री राम पुलिस विभाग में कार्यरत थे जो वर्तमान में झारखण्ड के चतरा में अपनी सेवा दे रहे थे .प्राप्त जानकारी के अनुसार लोधी निवासी गुप्तेश्वर राम की नौकरी भी महज कुछ ही दिन बाख गई थी ,क्यकी रिकॉर्ड के अनुसार उनकी जन्मतिथि 29 /07 /1963 की है जिसके अनुसार अमूमन 2 या ३सल की नौकरी बची हुई थी .आज उनके पार्थिव शारीर को अंतिम विदाई के लिए उनके पत्रिक गाँव लाया गया है .
श्री राम का नियुक्ति बिहार पुलिस में 31 /12 /1983 को हुआ था लेकिन बिहार विभाजन का बाद वो झारखण्ड पुलिस में सेवारत थे ,हालाकि कुछ दिनों पहले ही वो अपने पैत्रिक गाव लोधी अपने परिजनों से मिलने आए हुए थे और अपनी छूती खत्म करके चाँद दिनों पहले ही चतरा लौट गए थे .
लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था ड्यूटी ज्वाइन किये कुछ ही दिन हुए थे की अचानक उनकी तबियटी बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में डॉक्टर को दिखाया गया जहा डॉक्टरो ने उन्हें हार्ट अटैक आया है ऐसा कहा लेकिन कुछ ही समय में इलाज के दौरान ही वो चले गए .उनके जाने से पुरे गाव में शोक का माहौल है .ग्रामीण बताते है की गुप्तेश्वर राम बड़े ही नेक दिल इन्सान थे .
जनसागर न्यूज़ के लिए मंजी पाण्डेय की रिपोर्ट
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.हमारे वेबसाइट पर अपना
विज्ञापन या खबर देने के लिए हमें संपर्क कर सकते हैं: 8538971345)