नोखा में नए सीओ सुमन कुमार ने किया पदभार ग्रहण/ New C.O of Nokha Suman Kumar Joined office
रोहतास जिले के नोखा अंचल कार्यालय में नए अंचलाधिकारी सुमन कुमार ने योगदान कर लिया है।गुरुवार को शाम 04:00 बजे नव पदस्थापित सीओ ने अपना पदभार ग्रहण किया।
यह भी पढ़ें: सासाराम में दलित का शव बरामद, हत्या की आशंका
पदभार ग्रहण करने के बाद नोखा सीओ ने उपस्थित सभी कर्मचारियों से मुलाकात कर वार्ता किया।नोखा अंचलाधिकारी सुमन कुमार ने कहा कि मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करुँगा।साथ ही साथ उन्होंने अंचलकर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यालय में जनता के सभी लंबित समस्याओं और फाइलों का अवलोकन करें और उसे जल्दी ही निपटाने का कार्य शुरू कर दें।
ऐसा करने मात्र से ही जनता के मन में अंचल कार्यालय के प्रति विश्वास जागृत होगा और उनका काम आसानी से पूरा होगा।नए सीओ के योगदान करते वक्त सीआई राम भजन सिंह,द्वारिका सिंह,छतौना पंचायत की मुखिया प्रत्याशी तृप्ति कुमारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: नोखा:सम्मान
समारोह में बोले एमएलसी संतोष सिंह,पंचायत प्रतिनिधियों के लिए हमेशा खड़ा हूँ