रोहतास जिला युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष मनीष कुमार चौबे ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए यह सूचना दिया की आने वाले 5 अगस्त को देश में बढ़ती महंगाई एवं बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस की युवा इकाई संसद भवन का घेराव करेगी।
मनीष चौबे ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश में जब से मोदी सरकार आई है तब से जनता को किसी ना किसी रूप में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।कोरोना से भारत के लोग अभी उभरे ही नहीं थे कि सरकार ने पेट्रोल डीजल रसोई गैस सरसों तेल एवं दवाई के दामों में बेतहाशा वृद्धि कर दी।
मनीष चौबे |
आम आदमी की जरूरत की सभी वस्तुओं की कीमत आज आसमान छू रहा है ऐसे में देश का हर एक नागरिक मौजूदा मोदी सरकार के कार्यों से त्रस्त है इसीलिए कांग्रेस पार्टी भारत के गरीब मजदूर किसान एवं युवाओं के हक के लिए महंगाई एवं बेरोजगारी कम करने हेतु आज 29 जुलाई को बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गुंजन पटेल के नेतृत्व में विधानसभा का घेराव करेगी एवं आने वाले 5 अगस्त को यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन के अध्यक्षता में भारतीय संसद भवन का घेराव करेगी।
श्री चौबे ने देश के सभी युवा महिलाओं छात्र नौजवानों से आह्वान किया है कि कि देश को बचाने के लिए आप सभी इस कार्यक्रम में शामिल होकर लोगों को जागरूक करने का काम करें एवं सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ पटना में विधानसभा घेराव और दिल्ली संसद भवन के घेराव में शामिल हो।
जनसागर न्यूज़ के लिए ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट