आज बिहार के सत्ता में मौजूद जदयू के प्रदेश कार्यकारणी की बैठक होने वाली है जिसमे बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी पार्टी के पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे ।हालांकि ये बैठक प्रदेश कमिटी की है फिर भी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार श्री आरसीपी सिंह भी सीधे जदयू के दिल्ली कार्यालाय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जरिये जुड़ेंगे ।
आज के इस बैठक में पार्टी के तमाम बड़े नेताओ के शामिल होने की चर्चा है जिसमे संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा होगी । पिछले दिनों प्रदेश कमिटी के विस्तार भी हुआ था तो आज के इस बैठक में प्रदेश कार्यसमिति में नव मनोनीत नेताओं के भी पार्टी कार्यालय में उपस्थित होने की संभावना है।