सोनहर में छलका टूटने से सैकड़ों बीघा खेत डूबे
शिवसागर प्रखंड के सोनहर गाँव में एक छलका टूटने से करीब दो सौ बिगहा जमीन डूब गया है.डूबे हुए सभी खेतों में धान की रोपाई हो चुकी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवसागर के सोनहर गांव से पूरब मदैनी-सोनहर के बिच में वर्षों से एक छलका था.उक्त छलका का उपयोग ग्रामीण सिचाई के लिए करते थे.इस छलके से ऊंचाई पर स्थित खेत में पानी पहुच जाता था,जिससे सिचाई हो जाती थी.आज वह छलका टूट गया है.
सोनहर के किसान ब्रजेश पाण्डेय बताते हैं की उक्त छलका का नाम घरनैया छलका है.इस छलका का निर्माण वर्षों पूर्व हुआ था.विगत कुछ साल से यह जर्जर हो चूका था.बरसात में पानी का दबाव झेल नहीं पाया और बह गया है.इसके टूटने से गाँव के किसानो के सैकड़ो बीघा जमीन अब डूब गया है.रोपाई किया हुआ धान का फसल ख़राब हो जाएगा.
सोनहर के वार्ड सदस्य दीपक चौबे ने बताया की इसके मरम्मती के लिए दो वर्षों से गुहार लगाई जा रही है.मुखिया से लेकर प्रखंड स्तर के अधिकारीयों से पुनः निर्माण हेतु गुहार लगाया गया था लेकिन कही से कोई मदद नहीं मिला.अब सबके खेत डूबे हैं.
विडियो में देखें टूटे हुए छलके का रौद्र रूप