विगत 19 जुलाई से ही पुरे बिहार के जाप कार्यकर्ताओं ने डीजल,पेट्रोल एवं घरेलू गैस सिलिंडर के दामों में रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी के खिलाफ तथा जाप सुप्परीमो पपू यादव के रिहाई,ओबीसी आरक्षण जारी रखने एवं सरकारी संसाधनो के निजीकरण के खिलाफ तथा रोहतास के कार्यक्रताओ ने सासाराम में जलजमाव के खिलाफ पाँच सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा के अहवान पर राज्य के सभी जिला मुख्यालय पर 48 घण्टे का भूखहड़ताल शुरू किया था . लेकिन 21 जुलाई को बकरीद के त्योहार के कारण 48 घण्टे पूरे होने से पहले ही 20 जुलाई को भूखहड़ताल तोड़ दिया गया हैं।
यह भी पढ़े ;- कैमूर:सड़क हादसे में पाँच की मौत,बनारस से लौट रही थी कार
जाप रोहतास के सभी कार्यकर्ता जिला मुख्यालय सासाराम के बाहर बने अम्बेडकरमूर्ति के नीचे उपवास कार्यक्रम में बैठे थे लेकिन उसको दूसरे दिन ही तोड़ दिया गया.उक्त भूख हड़ताल पर बैठने वालो में जाप के प्रदेश महासचिव लाल साहेब सिंह, युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष तुराब नियाजी जाप रोहतास के जिला अध्यक्ष ई विशाल कुमार,जिला प्रधान महासचिव विनोद सिंह यादव,नौहट्टा प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार इत्यादि शामिल थे जिनको भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जूस पिलाकर भूखहड़ताल को समाप्त कराया ।
इस भूख हड़ताल में शामिल जाप के प्रदेश महासचिव लाल साहेब एवं रोहतास के जिला अध्यक्ष ई विशाल कुशवाहा ने संयुक्त रूप से ब्यान जारी करते हुए कहा कि सरकार में बैठे लोग अपनी निंदा को बर्दाश्त नही कर पा रहे हैं इसलिए भूखहड़ताल के 24 घण्टे बिटी जाने के बाद भी कोई सरकारी पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी आंदोलनकारियों से मिलने नही आया | यह रवैया सरकार के तानाशाही नीति को दर्शाता हैं।
यह भी पढ़े ;- सासाराम:फजलगंज में युवक ने बन्द कमरे में लगाया फाँसी
भूखहड़ताल के समर्थन में जाप युवा जिला अध्यक्ष सुकेश गुप्ता,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सरफुदिन अंसारी,महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रिजवाना खातून,युवा परिषद के रविन्द्र यादव, तिलौथु के प्रखंड अध्यक्ष राजिन्द्र यादव,कुरैशा बीबी,सोनू पासवान,अजय कुमार,सोनू गुप्ता,रंजन कुमारप,सुजीत,नीलकमल पांडेय,कमलेश पाठक,राजेश कुशवाहा,प्रिंस,धनजी,महमूद,जीशान अहमद खान इत्उयादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जनसागर न्यूज़ के लिए ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.हमारे वेबसाइट पर अपना
विज्ञापन या खबर देने के लिए हमें संपर्क कर सकते हैं: 8538971345)