बरसात से पूरा गाँव हुआ जलमग्न
खबर रोहतास जिले के शिवसागर प्रखंड से है जहां महज 2 दिन के बारिश में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया.पूरा इलाका मानो जलमग्न हो गया है। देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है की कहीं जमीन है ही नहीं सिर्फ पानी ही पानी है ।
ऐसे ही एक घटना प्रखंड के मुरलीपुर ग्राम की है जहां महज 2 दिन के बारिश से पूरा गांव जलमग्न हो गया है ।ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि लगातार हो रही बारिश के कारण धान की पूरी खेती खराब होने की कगार पर है।
यह भी पढ़े ;- कैमूर:सड़क हादसे में पाँच की मौत,बनारस से लौट रही थी कार
बिहार में सबसे ज्यादा लोग खेती किसानी पर ही निर्भर करते हैं ऐसे में अगर लोगों की फसल बर्बाद होती है तो उसकी भरपाई कौन करेगा । ग्रामीण बताते हैं की महज कुछ दिन पहले ही खेतों में रोपाई का कार्य पूरा हुआ है ,और अगर ऐसे ही हालात रहे तो पूरा बिचड़ा सड़ जाएगा और सारे किसान किसान बर्बाद हो जाएंगे।
यही नही गाँव के चारो तरफ पानी भर जाने से आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है ।लोगो को गाँव से बाहर जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । सड़क कही दिखाई ही नही दे रही है ।
यह भी पढ़े ;- सासाराम:फजलगंज में युवक ने बन्द कमरे में लगाया फाँसी
इसमें कहीं ना कहीं दोस सरकार की भी है क्योंकि आज तक बिहार की मौजूदा सरकार ने जो पिछले 15 वर्षों से चली आ रही है पूरे सूबे मैं सिंचाई का उचित प्रबंध नहीं कर पाई है । या यूं कहें कि किसी भी जिले में जलजमाव से निपटने के लिए कोई पर्याप्त व्यवस्था नहीं है तब आखिर ग्रामीण जाए तो जाए कहां , किससे अपनी मदद की गुहार लगाएं।
जनसागर न्यूज़ के लिए ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.हमारे वेबसाइट पर अपना
विज्ञापन या खबर देने के लिए हमें संपर्क कर सकते हैं: 8538971345)