दो दिन के बरसात में डूब गया शिवसागर प्रखंड का यह गाँव -Jansagar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, July 31, 2021

दो दिन के बरसात में डूब गया शिवसागर प्रखंड का यह गाँव -Jansagar News

बरसात से पूरा गाँव हुआ जलमग्न

खबर रोहतास जिले के शिवसागर प्रखंड से है जहां महज 2 दिन के बारिश में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया.पूरा इलाका मानो जलमग्न हो गया है। देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है की कहीं जमीन है ही नहीं सिर्फ पानी ही पानी है ।





ऐसे ही एक घटना प्रखंड के मुरलीपुर ग्राम की है जहां महज 2 दिन के बारिश से पूरा गांव जलमग्न हो गया है ।ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि लगातार हो रही बारिश के कारण धान की पूरी खेती खराब होने की कगार पर है।



यह भी पढ़े ;- कैमूर:सड़क हादसे में पाँच की मौत,बनारस से लौट रही थी कार


बिहार में सबसे ज्यादा लोग खेती किसानी पर ही निर्भर करते हैं ऐसे में अगर लोगों की फसल बर्बाद होती है तो उसकी भरपाई कौन करेगा । ग्रामीण बताते हैं की  महज कुछ दिन पहले ही खेतों में रोपाई का कार्य पूरा हुआ है ,और अगर ऐसे ही हालात रहे तो पूरा बिचड़ा सड़ जाएगा और सारे किसान किसान बर्बाद हो जाएंगे। 


यही नही गाँव के चारो तरफ पानी भर जाने से आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है ।लोगो को गाँव से बाहर जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । सड़क कही दिखाई ही नही दे रही है ।








यह भी पढ़े ;- सासाराम:फजलगंज में युवक ने बन्द कमरे में लगाया फाँसी


इसमें कहीं ना कहीं दोस सरकार की भी है क्योंकि आज तक बिहार की मौजूदा सरकार ने जो पिछले 15 वर्षों से चली आ रही है पूरे सूबे मैं सिंचाई का उचित प्रबंध नहीं कर पाई है । या यूं कहें कि किसी भी जिले में जलजमाव से निपटने के लिए कोई पर्याप्त व्यवस्था नहीं है तब आखिर ग्रामीण जाए तो जाए कहां , किससे अपनी मदद की गुहार लगाएं।



जनसागर न्यूज़ के लिए ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट 



(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.हमारे वेबसाइट पर अपना विज्ञापन या खबर देने के लिए हमें संपर्क कर सकते हैं: 8538971345)





Post Bottom Ad