शंकर कॉलेज प्राचार्य से मिला ABVP शिष्टमंडल,कई मुद्दों पर हुई चर्चा-Jansagar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 21, 2021

शंकर कॉलेज प्राचार्य से मिला ABVP शिष्टमंडल,कई मुद्दों पर हुई चर्चा-Jansagar News

ABVP Sasaram Meet with Shankar College Principal







अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सासाराम नगर इकाई के द्वारा श्री शंकर महाविद्यालय में छात्रों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर आकाश गुप्ता के नेतृत्व में महाविद्यालय के प्रिंसिपल से  एक प्रतिनिधिमंडल ने कल मुलाकात किया ।






इस मुलाकात के दौरान प्रिंसिपल साहब ने बताया कि बच्चों को जो असाइनमेंट जमा करने में समस्या हो रही है उसका मुख्य कारण यूनिवर्सिटी से अब तक कोई फॉरमेट नही भेजा गया था जिस पर सिग्नेचर कराया जाए ।फिर भी आज से महाविद्यालय में असाइनमेंट जमा किया जा रहा है।







महाविद्यालय प्राचार्य ने आपनी बातों को रखते हुए कहा कि कोई भी  कॉलेज  विद्यार्थियों की वजह से ही चलता है लेकिन विद्यार्थी पढ़ाई करने के लिए कॉलेज नही आते है आते है तो सिर्फ तब ,जब एग्जाम हो या फॉर्म फिल अप करना हो लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए ।आप रेगुलर कॉलेज  नहीं जाएंगे तो फिर आपके कोई भी समस्या का निदान कैसे होगा।







 हालांकि जब परिषद की टीम ने  कॉलेज का जायजा लिया तो पता चला कि कॉलेज के प्रॉफेसर बच्चों को पढ़ाने के लिए तैयार भी है। पर बच्चे पढ़ने के लिए ही नही जा रहे है। इस मौके पर नगर मंत्री सूरज सिंह, नगर सह मंत्री रौशन पांडेय,कॉलेज मंत्री रमन रोहतश्वी, अकाश कुमार गुप्ता, रमन रोहतासवी,  विकासार्थ प्रमुख पुनीत पांडे ,चंदन कुमार इत्यदि छात्र नेता मौजूद रहे ।


जनसागर न्यूज़ के लिए ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट 




Post Bottom Ad