भारत मे COVID-19 पर ताज़ा जानकारी
पूरे भारत में देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 42.34 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगो को लगाई जा चुकी है।
सरकार द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक अब तक पूरे देश में कुल 3,04,68,079 मरीजो कि स्वस्थ होने की सूचना है।
वही दूसरे तरफ कोरोना से जंग जितने वालों की रिकवरी दर भी पहले से बढ़कर 97.36 प्रतिशत पहुँच गया है। उसी क्रम में पिछले 24 घंटों के दौरान 38,740 मरीज आज फिर ठीक हुए है ।
वही नए मामलों में आज भारत में पिछले 24 घंटों में 35,342 मामलो कि पुष्टी हुई हैं। उसके बाद आज कुल मिलाकर वर्तमान में 4,05,513 सक्रिय लोग बचे हैं। जो प्रतिशत में कुल मामलों का 1.30 प्रतिशत हैं।
अगर बात एक सप्ताह के अंतराल की करे तो साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर कई सप्ताह से 5 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है,जो वर्तमान में लगभग 2.14 प्रतिशत है।
बात जब दैनिक पॉजिटिविटी दर की करेंगे तो ताजा आंकड़ो के मुताबिक 2.12 प्रतिशत, जो लगातार 32 वें दिन भी 3 प्रतिशत से कम है। विभाग के द्वारा दिये गए रिपोर्ट के अनुसार जांच क्षमता में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई - कुल मिलाकर 45.29 करोड़ सैंपलो की जांच की गई है।
जनसागर न्यूज़ के लिए ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट