भारत में कोविड-19 टीकाकरण का आंकड़ा 40 करोड़ पार
आज भारत में कोविड-19 टीकाकरण का आंकड़ा पूरे 40 करोड़ के स्तर को पार कर गया है।जारी आंकड़ा सुबह 7 बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार, 50,46,387 सत्रों के माध्यम से टीकों की कुल 40,49,31,715 खुराक भारतीय नागरिकों को लगा दी गई हैं। पिछले 24 घंटों के जारी अद्यतन सूचना के अनुसार टीकों की कुल 51,01,567 खुराक लगाई गई हैं।
कोरोना से जंग जितने के मामले में रिकवरी की दर बढ़कर 97.31 प्रतिशत हुई
पूरे भारत मे कोविड-19 टीके की व्यापक उपलब्धता से जुड़ा एक नया चरण 21 जून, 2021 से शुरू हुआ है। भारत सरकार ने बयान जारी करते हुए कहा है कि देश भर में कोविड-19 टीकाकरण की गति और उसका दायरा बढ़ाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
कोरोना महामारी की शुरुआत से अभी तक संक्रमित हुए लोगों में से 3,02,69,796 लोग पहले ही कोविड-19 से स्वस्थ हो चुके हैं और पिछले 24 घंटों के दौरान 42,004लोग के ठीक होने की सूचना हैं। इस प्रकार स्वस्थ होने की दर 97.31 प्रतिशत के साथ सबसे ऊपरी स्तर पर है, जिससे लगातार बढ़ोतरी का पता चलता है।
पिछले 24 घंटों में 41,157 नए मामले दर्ज किए गए है
बिते 24 घंटों में भारत में 41,157 नए मामले सामने आये है।अच्छी बात ये है कि लगातार 21 दिनों से नए मामले 50,000 के नीचे बने हुए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि यह केन्द्र और राज्यों/ केन्द्र शासित प्रदेशों के आपसी सामंजस्य एवम उनके द्वारा किए गए निरंतर और सहयोगपूर्ण प्रयासों का नतीजा है।
वर्तमान में भारत मे सक्रिय मामलों (4,22,660) की हिस्सेदारी महज 1.36 प्रतिशत है
पुर भारत में सक्रिय मामले 4,22,660 के स्तर पर बने हुए हैं और अब तक देश में पॉजिटिव मामलों में सक्रिय मामलों की हिस्सेदारी महज 1.36 प्रतिशत है।इन सब का महत्वपूर्ण कारण है कि देश भर में परीक्षण क्षमता में अच्छी खासी बढ़ोतरी के साथ, पिछले 24 घंटों में कुल 19,36,709 लोगों की जांच कराई गयी। भारत में अभी तक कुल 44.39 करोड़ लोगों (44,39,58,663) की जांचें की जा चुकी हैं।
जनसागर न्यूज़ के लिए ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट