आज रोहतास जिले के सासाराम में अखिल भारतीय सामाजिक न्याय मोर्चा के बैनर तले गर्ल हाई स्कूल के सामने कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजय कश्यप के द्वारा किया गया एवं संचालन सूरज मेहता ने किया। हालांकि इस कार्यक्रम के उद्घाटन करता एवं मुख्य अतिथि मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्जुन गुप्ता थे ।मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा कोरोना महामारी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मीडिया बंधुओं को शॉल एवं मोमेंटो देकर कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया।
मीडिया बंधुओं के सम्मान में सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना महामारी के समय जिस तरह से मीडिया के साथियों ने विपरीत परिस्थिति में भी अपने साहस एवं कार्य कुशलता का परिचय देते हुए घटना को प्रकाशित करने एवं महामारी से बचाव एवं जागरूकता हेतु सदैव तत्परता दिखाई उनकी यह पहल सम्मानीय हैं एवं अनुकरणीय है।
उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय सामाजिक न्याय मोर्चा का निर्माण ही समाज के उत्थान के लिए एवं समाज के प्रति अच्छे कार्य करने वाले लोगों को प्रोत्साहित करने तथा गरीब दलित शोषित पीड़ित को उनका हक दिलाने के लिए हुआ है । और आगे भी इस संगठन के द्वारा इस तरह का कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा ।
आज के इस कार्यक्रम में विनोद कश्यप ,संजय कुमार ,राजेश कुमार, प्रकाश चंद्र ,अरुण गुप्ता ,सनी चौरसिया, गीता पांडे ,संजय श्रीवास्तव ,शशिबाला कुशवाहा ,रोहित गुप्ता ,राजकुमार, दिनेश साहू, विकास साहू ,आकाश सिंह प्रिया गुप्ता राजेश कुमार श्यामसुंदर पासवान इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद थे।
जनसागर न्यूज़ के लिए ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट