आज छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के रोहतास जिला इकाई का जिलास्तरीय एवं नगर इकाई सासाराम का संयुक्त बैठक शहर के गौरक्षणी स्थित साईं उत्सव हाॅल में संपन्न हुआ।
आज के इस संयुक्त बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक अभिषेक सिंह तथा संचालन परिषद के नगरमंत्री सुरज सिंह के द्वारा किया गया। उक्त बैठक में पहले से चल रहे आरोग्य संजीवनी अभियान की समीक्षा की गई तथा परिषद के आने वाले कार्यक्रम मिशन देशभक्ति की रूपरेखा तैयार की गई । इस बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अभाविप बिहार प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री डाॅ सुग्रीव कुमार ने कहा कि आज के इस वैश्विक महामारी कोरोना के काल में विद्यार्थी परिषद के मिशन आरोग्य रक्षक के दौरान कई तरह के अनुभव प्राप्त हुए।
यह भी पढ़े ;- कैमूर:सड़क हादसे में पाँच की मौत,बनारस से लौट रही थी कार
इस वैश्विक आपदा में ऑक्सीजन की कमी की वजह से हजारों लोगों ने अपने प्राण गवाएं है यही नही लगातार बढ़ रही ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए विद्यार्थी परिषद के द्वारा अपने स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर प्रायोजित मिशन आरोग्य संजीवनी के तहत 9 से 15 जुलाई तक पूरे सूबे में साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन करके बहुत बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया गया।
यह भी पढ़े ;- सासाराम:फजलगंज में युवक ने बन्द कमरे में लगाया फाँसी
कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन परिषद् के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंकित पांडे ने किया तथा उक्त सभा में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंकित पांडे के आलावा जिला सोशल मीडिया संयोजक प्रांजल चौबे, राष्ट्रीय कला मंच जिला संयोजक दिवाकर कुमार, सासाराम नगरमंत्री सुरज सिंह, आदित्य पटेल, अमर्त्य उपाध्याय, विवेक कुमार ठाकुर, रौशन पांडे, पुनीत पांडे, सौरभ राज, आकाश पांडे, अपराजिता सिन्हा, अंजली मोर्या आदि छात्र नेता मौजूद थे।
जनसागर न्यूज़ के लिए ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.हमारे वेबसाइट पर अपना
विज्ञापन या खबर देने के लिए हमें संपर्क कर सकते हैं: 8538971345)