सम्मान समारोह में बोले एमएलसी संतोष सिंह, पंचायत प्रतिनिधियों के लिए हमेशा खड़ा हूँ
आज गुरुवार को नोखा प्रखंड में आरा-सासाराम मेन रोड स्थित संगम होटल के प्रांगण में रोहतास कैमूर के एमएलसी संतोष कुमार सिंह ने जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया । इस सम्मान समारोह में रोहतास कैमूर के विधान पार्षद संतोष कुमार सिंह को सम्मानित किया गया.
उक्त कार्यक्रम में आए हुए सभी वार्ड मुखिया बीडीसी एवं जिला परिषद सदस्यो को श्री संतोष कुमार सिंह ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। जनप्रतिनिधियों के अलावा श्री सिंह ने बीजेपी एवम जेडीयू के सम्मानित कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों तथा मीडिया कर्मियों को भी सम्मानित किया।
इस मौके पर उपस्थित लोगों ने जनप्रतिनिधियों से बात करते हुए अपने भाषण में बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लेट होने पर जो 16 जून 2021 को कार्यकाल समाप्त हो रही थी उसको लेकर एमएलसी महोदय ने पंचायती राज मंत्री श्री सम्राट चौधरी एवं मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से बातचीत कर परामर्शी कमिटी बनाने के लिए अनुरोध किया जिससे पुनः सभी पंचायत प्रतिनिधियों को 16 जून से उनकी कार्यकाल बढ़ा दी गई ।
यह
भी पढ़ें: विनय
कुमार तिवारी बने भोजपुर के नए एसपी,औरंगाबाद-पटना और भागलपुर के कप्तान भी बदले
जिसको लेकर के सभी जनप्रतिनिधियों ने विधान परिषद को धन्यवाद किया साथ ही कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।
श्री पार्षद ने अपने जनप्रतिनिधियों से बातचीत में बताया कि मैंने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं पंचायती राज मंत्री श्री सम्राट सिंह जी से बात कर आप सभी को आपका अधिकार दिलाने में सहयोग किया है और इसका श्रेय श्री नीतीश कुमार एवं माननीय पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी को जाता है।
यह भी पढ़ें: गोपालगंज में
बोले "आप" विधायक,कभी
भी गिर सकती है नीतीश सरकार
मौके पर जिला परिषद सदस्य रवि सिंह, मुख्य पार्षद नोखा पम्मी वर्मा, बिंदेश्वरी सिंह, लालबाबू राय, सुनील कुमार सिंह , विजय सेठ, आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
नोखा से अजय भट्ट की रिपोर्ट