सासाराम में बाइक चोरी
रोहतास जिले के जिला मुख्यालय सासाराम में आए दिन कोई कोई नई घटना रोज सामने आते रहती है ,जिसमे बाइक चोरी की घटना लगभग होती ही रहती है जिसका अब तक कोई समाधान जिला प्रशाशन के द्वारा नही निकाला गया है .
ऐसी ही एक घटना आज फिर सासाराम में दोहरा दी गई जब शहर के रौजा रोड स्थित रोहतास अल्ट्रासाउंड के पास से एक पैशन प्रो गाड़ी उचको ने उड़ा लिया .रौजा रोड सासाराम काफी भीड़ भाड़ वाला इलाका है और आये दिन पुलिस के नाक के निचे से उचक्के मोटर साइकिल उड़ा ले जाते है ,लेकिन प्रशासन आज तक कोई पुख्ता इन्तेजाम नही कर पाई है .
जाहाँ से गाड़ी चोरी हुई है वहा अक्सर लोगो का आनाजाना लगा रहता है फिर भी ऐसी घटना को चोरो ने अंजाम दे दिया ,बताया जा रहा है की जहाँ से चोरी हुई है वाही पर उपर में इंडेवर कोचिंग है जिसके सीसीटीवी में वारदात रिकॉर्ड हो गई है . हालाकि पुलिस प्राथमिकी दर्ज करके आगे की कारवाई कर रही है .
यह भी पढ़े ;- कैमूर:सड़क हादसे में पाँच की मौत,बनारस से लौट रही थी कार
चोरी हुई गाड़ी का नंबर BR24Q2044 जो कि सुरेन्द्र भगत के नाम से रजिस्टर है ,आब देखना ये होगा कि नगर थाना इस केस मे कितना सफ़ल हो पाती है .
यह भी पढ़े ;- सासाराम:फजलगंज में युवक ने बन्द कमरे में लगाया फाँसी
जनसागर न्यूज़ के लिए विकास पाण्डेय की रिपोर्ट
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.हमारे वेबसाइट पर अपना
विज्ञापन या खबर देने के लिए हमें संपर्क कर सकते हैं: 8538971345)