बरसात का मौसम और मूसलाधार बारिश का एक अलग संबंध है । अमूमन देखा जाता है हर साल बरसात में तमाम जगहों पर जलजमाव हो ही जाता है जिसमें बहुत सारे ऐसे रेलवे स्टेशन हैं जो डूब जाते हैं जिसकी वजह से ट्रेनों के परिचालन में बाधा उत्पन्न हो जाती है।
ऐसे ही एक तो खबर हावड़ा से आ रही जा हावड़ा स्टेशन जलजमाव के कारण पटेरिया डूब गए हैं जिसके वजह से पूर्व मध्य रेलवे जोन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के परिचालन में आंशिक बदलाव किया गया है। कईयों के समय सारणी में बदलाव हुआ है तो कईयों को रद्द कर दिया गया है।
परिचालन रद्द की गई ट्रेनों की सूची
1.30-07-2021 को हावड़ा से खुलने वाली 02303 अप हावड़ा -नई दिल्ली स्पेशल
2. 30-07-2021 को हावड़ा से खुलने वाली 02353 अप हावड़ा -लालकुआं स्पेशल
3.30-07-2021 को अद्रा से खुलने वाली 08013 अद्रा -बोकारो स्टीलसिटी स्पेशल।
पुनःनिर्धारित कर चलाई जाने वाली ट्रेनों की सूची
1.30-07-2021 को हावड़ा से खुलने वाली 02323 अप हावड़ा-बाड़मेर स्पेशल हावड़ा से निर्धारित समय 18:50 बजे के बदले 23:55 बजे खुलेगी
2. 30-07-2021 को हावड़ा से खुलने वाली 03009 अप हावड़ा-ऋषिकेश स्पेशल हावड़ा से निर्धारित समय 20:25 बजे के बदले 23:45 बजे खुलेगी
3. 30-07-2021 को हावड़ा से खुलने वाली 02331 हावड़ा-जम्मूतवी स्पेशल हावड़ा से निर्धारित समय 23:55 बजे के बदले 31-07-2021 को 03:30 बजे खुलेगी ।
जनसागर न्यूज़ के लिए ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट