आज राजधानी पटना स्थित बिहार विधान परिषद हॉल में शाम 6:00 बजे शाहाबाद क्षेत्र से आने वाले तमाम विधायक एवं विधान परिषद सदस्यों की एक बैठक संपन्न हुई।
आज की यह बैठक शाहाबाद महोत्सव आयोजन समिति के संयोजक अखिलेश कुमार के पहल पर विधान परिषद के आदरणीय सभापति माननीय अवधेश नारायण सिंह जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
आज के इस बैठक में शाहाबाद क्षेत्र के चारों जिले के प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण मनोरमा स्थलों के साथ ही ऐतिहासिक धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व वाले स्थलों को केंद्र में रखकर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक प्रयास का निर्णय लिया गया।
पूरे रोहतास जिले के ऐतिहासिक धरोहरों को जोड़कर शाहाबाद में एक टूरिज्म सर्किट बनाकर पर्यटकों को आकर्षित किया जाए इसी मुद्दे पर रहे सभी लोगों ने अपनी अपनी बात रखी। वक्ताओं ने कहा कि शाहाबाद को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए सामूहिक रूप से प्रयास किया जाएगा ।
आज के इस बैठक में बिहार विधान परिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह, विधान परिषद सदस्य निवेदिता सिंह ,पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ,केंद्रीय कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, विधान परिषद सदस्य संजीव श्याम सिंह, रणविजय कुमार सिंह ,काराकाट विधायक अरुण सिंह, बक्सर विधायक मुन्ना तिवारी ,दिनारा विधायक विजय कुमार मंडल, विधायक अजीत सिंह ,राम रामगढ़ विधायक सुधाकर सिंह, नोखा विधायिका अनीता देवी ,करगहर विधायक संतोष मिश्रा, चेनारी विधायक मुरारी प्रसाद गौतम, मोहनिया विधायिका संगीता कुमारी, सासाराम विधायक राजेश गुप्ता एवं सुदामा प्रसाद इत्यादि गणमान्य लोगों ने शिरकत किया ।
साथ ही शाहाबाद आयोजन समिति से छोटे लाल सिंह लव कुमार अशोक जी संदीप ठाकुर विजेंद्र प्रकाश एवं मिथिलेश पाठक इत्यादि लोग मौजूद थे
जनसागर न्यूज़ के लिए ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट