Rohtas DM's Janta Darbar In Nokha
रोहतास जिले के सुदूर पहाड़ी
क्षेत्र नौहट्टा के रेहल में लोगो की समस्याओ का निष्पादन करने बाद जिला प्रशासन अब
दुसरे प्रखंडो में भी इसी प्रकार का कार्यक्रम करने के मूड में है .इसीलिए आने
वाले 11 अगस्त को जिले के नोखा प्रखण्ड के लोगो की समस्या का निदान करने की तयारी
में जुट गई है जिलाप्रशासन .
प्राप्त जानकारी के अनुसार
आम जन की समस्याओ का ऑन स्पॉट निष्पादन करने के लिए जिला प्रशासन आने वाले 11
तारीख को नोखा प्रखण्ड कार्यालय में नोखा प्रखण्ड विकास सह लोक शिकायत निवारण
शिविर का आयोजन करेगी . उक्त शिविर में रोहतास जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार सहित
कई विभाग के जिलास्तरीय एवं प्रखण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे .
यह भी पढ़े ;- सासाराम:फजलगंज में युवक ने बन्द कमरे में लगाया फाँसी
इस लोक शिकायत निवारण शिविर
को आयोजित करने के लिए जिलाधिकारी ने शनिवार को विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को उचित दिशानिर्देश जारी कर दिया है . उन्होंने कहा है
की शिविर को मद्देनजर रखते हुए प्रखण्ड स्तर पर जनजागरूकता के दृष्टिकोण से व्यापक
प्रचार प्रसार कराया जाए ,जिससे ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियों को इसका लाभ मिले .
यह भी पढ़े ;- कैमूर:सड़क हादसे में पाँच की मौत,बनारस से लौट रही थी कार
शिविर को लेकर जानकारी साझा
करते हुए डिएम ने कहा है की शिविर में लोगो की समस्याओ का समाधान हर हाल में होगा
. वही समस्याओ के निष्पादन को लेकर जिला पदाधिकारी ने उन्क्त प्रखण्ड के लोगो से
अपील किया है की अभी से ही लोग अपने आवेदन प्रखण्ड मुख्यालय में दे दें .जिसके लिए
कल 26/07/2021 दिन सोमवार से ही बीडीओ नोखा के द्वारा इसके लिए अलग से काउंटर बनाया जायेगा .
जनसागर न्यूज़ के लिए ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.हमारे वेबसाइट पर अपना
विज्ञापन या खबर देने के लिए हमें संपर्क कर सकते हैं: 8538971345)