26 जुलाई से शुरू होगा विधान परिषद का मॉनसून सत्र,जानें क्या रहेगा बदलाव-Jansagar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 23, 2021

26 जुलाई से शुरू होगा विधान परिषद का मॉनसून सत्र,जानें क्या रहेगा बदलाव-Jansagar News

आने वाले 26 जुलाई से बिहार विधान परिषद के मॉनसून सत्र की शुरुआत होने वाला है ।




इसबार विधान परिषद में कुछ बदला बदला सा रहेगा नजारा। क्योंकि बहुत सारे विधान परिषद सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है ।

गौरतलब हो कि बिहार विधान परिषद में कुल 75 सदस्य होते है ।लेकिन इस बार 75 सदस्यों के बजाए केवल 50 सदस्य ही सदन में मौजूद रहेंगे ।


क्योंकि कोरोना के चलते पंचायत चुनाव को थोड़े समय के लिए टाल दिया गया है ,जिसके चलते स्थानीय निकाय क्षेत्र से आने वाले सदस्यों का भी चुनाव नही हो पाया है । निकाय क्षेत्र से आने वाले  24 सदस्यों का कार्यकाल गत 16 जून को ही समाप्त हो चुका इसलिए इतनी सीटे रिक्त रहेंगी।

वही 1 सीट जेडीयू  से विधान परिषद सदस्य तनवीर अख्तर की मौत से खाली हुई है ,जिसके वजह से कुल मिलाकर 25 सदस्यों का सीट रिक्त रह गया है ।इसीलिए सेस बचे सदस्यों के साथ ही सदन की कार्यवाही पूरी की जाएगी । 

जनसागर न्यूज़ के लिए ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट



Post Bottom Ad