सासाराम में अवैध शराब बरामद
कल देर रात रोहतास जिले में उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा तीन चार जगहों पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई |
जिसमें तीन जगह तो प्रशासन के हाथ निराशा लगी लेकिन एक जगह भारी मात्रा में शराब बरामद हुई .उक्त छापेमारी में एक व्यक्ति की भी गिरफ्तारी हुई है जिसका नाम -अंकुश राज पिता -राजेश सिंह बताया जा रहा है जो कि आदर्श कॉलोनी बौलिया का रहने वाला है. इस छापेमारी में बौलियारोड से एक व्यक्ति के साथ एक बाइक भी बरामद की गई है और जिस घर से शराब का इतना बड़ा जखीरा पाया गया है उस घर को सील कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह छापेमारी उत्पाद विभाग की सहायक आयुक्त अमृता कुमारी के निर्देश पर उत्पाद पदाधिकारी सासाराम प्रभात विद्यार्थी एवं सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार के नेतृत्व किया गया ।उत्पाद विभाग के द्वारा यह जानकारी दी गई कि सासाराम के कादिरगंज दलेलगंज छौकोनंवा एवं बौलिया रोड के आदर्श कॉलोनी में यह छापेमारी संपन्न हुई जिसमें पुलिस को मात्र एक जगह बौलिया रोड में ही सफलता हाथ लगी।
इस छापेमारी में शराब कारोबारी के यहां से भारी मात्रा में शराब की बरामदगी की गई है जिसमें 174 लीटर विदेशी शराब तथा 72 लीटर बीयर प्राप्त किया गया . अगर बोतल के हिसाब से बात करे तो इसमें 633 बोतल अंग्रेजी शराब तथा 144 बोतल बीयर बरामद हुई है। इस छापेमारी के दौरान गिरफ्तार हुए अभियुक्त अंकुश राज को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है तथा प्रशासन प्राथमिकी दर्ज करके आगे की कार्रवाई में जुट गया है.
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.हमारे वेबसाइट पर अपना विज्ञापन या खबर
देने के लिए हमें संपर्क कर सकते हैं: 8538971345)