लव जिहाद एक देशद्रोही कार्य है,सरकार कठोर नियम बनाए:हिंदू जागरण मंच - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 25, 2021

लव जिहाद एक देशद्रोही कार्य है,सरकार कठोर नियम बनाए:हिंदू जागरण मंच

आज रविवार को सासाराम स्थित तिलेश्वरनाथ मंदिर प्रांगण में लव जिहाद जैसी देशद्रोही कार्य हेतु कठोर नियम बनाने के लिए हिंदू जागरण मंच के रोहतास जिला इकाई द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया गया ।






सभा को संबोधित करते हुए मंच के जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुशवाहा ने कहा कि लव जिहाद एक देशद्रोही कार्य है जिसमें हिंदुओं के गरीब लाचार लड़कियों को एक जाति विशेष लड़कों के द्वारा अपने प्रेम जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तित कराया जा रहा है तथा उनसे शादी विवाह करने के बाद उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है ।













मामला यहीं नहीं थमता शादी के बाद उस लड़की का यौन शोषण करके उसे छोड़ दिया जाता है जिस वजह से लड़कियां विवश होकर समाज में मुंह दिखाने लायक नहीं होती। ऐसे में श्री  कुशवाहा का कहना है कि लव जिहाद को लेकर कठोर से कठोर कानून बनाया जाए ताकी ऐसा घिनौना अपराध करने वाले लोग बच ना पाए।











धर्मेंद्र कुशवाहा ने आरोप लगाया कि ऐसा कार्य मात्र सिर्फ एक विशेष समुदाय के लोगों के द्वारा किया जा रहा है इसके लिए इस्लामिक जिहादी संस्थाओं के द्वारा एक मोटी रकम चंदा के रूप में उपलब्ध कराया जाता है।













हिंदू जागरण मंच का मानना है कि लव जिहाद एक बहुत ही क्रूर पक्ष है क्योंकि अक्सर देखा जाता है की जब हिंदू बेटियां होती हैं मुस्लिम कुछ नहीं कहते लेकिन जब बारी मुस्लिम लड़कियों की आती है और लड़का हिंदू होता है तो उस वक्त उस लड़के को मार दिया जाता है।इस कुकृत्य से सिर्फ बिहार ही नहीं देश के सभी हिस्सों में पूरा हिन्दू समाज इस तरह के लव जिहाद से जूझ रहा है ।








आज के इस कार्यक्रम में हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष सुनील बालाजी, उपाध्यक्ष सोनू कुमार ,अनूप सिंह , मंच के संरक्षक सुरेंद्र सिंह, जिला मंत्री अजय सिंह, मीडिया प्रभारी विवेक विक्रम ,कोषाध्यक्ष विकास सिंह व मंच की वीरांगना वाहिनी की जिला संयोजिका संध्या श्रीवास्तव ,बेटी बचाओ अभियान की जिला संयोजिका गीता पांडे, मंच के सदस्य संदीप कुमार ,बॉबी देओल ,मुरारी सिंह ,बबलू चौबे विधि प्रमुख लक्ष्मीकांत तिवारी एवं एसपी तिवारी आदि लोग मौजूद थे।

जनसागर न्यूज़ के लिए ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट



Post Bottom Ad